{"_id":"6928a526d6d16d52a202e756","slug":"deputy-cm-bows-down-on-the-birth-anniversary-of-baba-neeb-karori-maharaj-firozabad-news-c-169-1-mt11005-161695-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: बाबा नीब करोरी महाराज के जन्मोत्सव में नतमस्तक हुए डिप्टी सीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: बाबा नीब करोरी महाराज के जन्मोत्सव में नतमस्तक हुए डिप्टी सीएम
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Fri, 28 Nov 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन
फोटो-05 डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,पत्नी नम्रता पाठक का स्वागत करते एमएलसी विजय शिवहरे। स्रोत संगठ
विज्ञापन
फिरोजाबाद। बाबा नींब करोरी महाराज के जन्मोत्सव के सुअवसर पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक उनकी जन्मस्थली ग्राम अकबरपुर, टूंडला पहुंचकर बाबा के चरणों में नतमस्तक हुए। मंत्रोच्चार के साथ पूजा की। उन्होंने बाबा के परिजन से भी मुलाकात की। इसके बाद बाबा नींब करोरी महाराज के जीवन और संदेश पर बनी एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि बाबा का ध्यान संकट हरता है और परेशान जनमानस को रास्ता दिखाता है। बाबा के वचन सनातन संस्कृति को प्रगाढ़ बना रहे हैं। एप्पल कंपनी के मालिक से लेकर आम जनमानस के हृदय में बाबा निवास करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा के आशीर्वाद से सनातन संस्कृति का ध्वज पूरे विश्व में लहरा रहा है।
-- -- -- -- -- -
बाबा का जीवन परिचय : 13 वर्ष की उम्र में छोड़ा था घर
फिरोजबाद। बाबा नीम करोरी महाराज के दामाद जगदीश भटेले, जो जन्मोत्सव समारोह में शामिल होने आगरा से अकबरपुर आए थे। उन्होंने बाबा के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। बताया कि बाबा नीब करोरी का असली नाम पंडित लक्ष्मीनारायण था। वह 13 वर्ष की उम्र में ही घर छोड़कर चले गए थे। 1967 में इकलौती बेटी गिरिजा देवी शर्मा की शादी में कन्यादान लेने के लिए उपस्थित हुए थे।
इधर, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंदिर दर्शन के बाद बाबा के ध्यान केंद्र में कुछ देर तक रुके। उन्होंने बाबा नींब करोरी की बेटी गिरिजा देवी भटेले एवं उनके दामाद जगदीश भटेले से भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद डिप्टी सीएम ने मंच पर दामाद जगदीश भटेले का स्वागत भी किया। डिप्टी सीएम की पत्नी नम्रता पाठक का स्वागत मंच का संचालन कर रहीं डॉ. रुचि चतुर्वेदी ने किया।
ग्रामीण आज भी बाबा को मानते हैं प्रधान
फिरोजाबाद। अकबरपुर गांव के बुजुर्ग ग्रामीणों के अनुसार बाबा नीम करोरी महाराज बजरंग बली के भक्त थे और उनका प्रभाव इतना था कि जब बिना मत डाले प्रधान चुने जाते थे। ग्रामीण रामदीन ने बताया कि उस समय वह निर्विरोध गांव के प्रधान भी बने रहे थे। अकबरपुर निवासी श्रीकृष्ण का कहना है कि हम लोग तो आज भी उनको प्रधान की नज़रिए से देखते हैं। गांव स्थित आश्रम पर प्रतिवर्ष भंडारा होने के साथ पूजा अर्चना करने हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
आज होगा भंडारा
बाबा नीब करोरी की 125वीं जयंती पर उनकी जन्मस्थली अकबरपुर स्थित मंदिर पर आज सुबह 8 बजे अखंड रामायण पाठ का विश्राम होगा। इसके बाद सुबह 10 बजे भोग प्रसाद और 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भंडारा होगा। आयोजकों ने करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई है।
एमएलसी ने किया डिप्टी सीएम का स्वागत
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एवं पत्नी नम्रता पाठक का बृहस्पतिवार को उसायनी स्थित होटल में एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे ने टीम के साथ स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री ने इस दौरान फिरोजाबाद के संगठन के बारे में चर्चा की।
डिप्टी सीएम के जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस
डिप्टी सीएम पर स्वास्थ्य मंत्री का भी प्रभार है। उनके आगमन पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट था। उसायनी, सरकारी ट्रामा सेंटर और मेडिकल कॉलेज में सभी व्यवस्थाएं कर ली गई थीं। डिप्टी सीएम के जिले से जाने की सूचना मिलने के बाद ही स्टाफ ने राहत की सांस ली।
-- -- -- -- -- -- --
बाबा नीब करोरी की जन्मस्थली बनेगा अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक हब
फोटो 13
- 8.66 करोड़ की परियोजना से विकास कार्य जारी
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार बाबा नीब करोरी महाराज की जन्मस्थली अकबरपुर (फिरोजाबाद) को अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए विकास कर रही है। पर्यटन विभाग इस दिशा में कार्यरत है।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग की लगभग 8.66 करोड़ की स्वीकृत परियोजना बाबा नीब करोरी महाराज की जन्मभूमि नागऊ और अकबरपुर धाम को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर रही है। मल्टीपरपज हॉल और डोरमेट्री हॉल का स्ट्रक्चर तैयार हो चुका है। एमेनिटी ब्लॉक, म्यूजियम और बाउंड्रीवॉल का निर्माण तेजी से जारी है। 5 मीटर चौड़ी और 480 मीटर लंबी सीमेंटेड सड़क, 1 मीटर चौड़ी नाली, आधुनिक शौचालय परिसर, सुरक्षा के लिए गार्ड रूम, आकर्षक पाथवे और लैंडस्केपिंग जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।
विश्वभर में बाबा की ख्याति और ग्लोबल आकर्षण
मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग, जूलिया रॉबर्ट्स जैसी वैश्विक हस्तियां बाबा के संदेशों से प्रभावित होकर भारत आईं। आज भी अमेरिका, कनाडा, यूके, जापान, रूस सहित अनेक देशों से हजारों श्रद्धालु बाबा की जन्मस्थली अकबरपुर पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंत्री जयवीर सिंह का स्पष्ट लक्ष्य है कि फिरोजाबाद, इटावा और आगरा मिलकर उत्तर प्रदेश का नया गोल्डन ट्रायंगल बने।
Trending Videos
जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि बाबा का ध्यान संकट हरता है और परेशान जनमानस को रास्ता दिखाता है। बाबा के वचन सनातन संस्कृति को प्रगाढ़ बना रहे हैं। एप्पल कंपनी के मालिक से लेकर आम जनमानस के हृदय में बाबा निवास करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा के आशीर्वाद से सनातन संस्कृति का ध्वज पूरे विश्व में लहरा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाबा का जीवन परिचय : 13 वर्ष की उम्र में छोड़ा था घर
फिरोजबाद। बाबा नीम करोरी महाराज के दामाद जगदीश भटेले, जो जन्मोत्सव समारोह में शामिल होने आगरा से अकबरपुर आए थे। उन्होंने बाबा के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। बताया कि बाबा नीब करोरी का असली नाम पंडित लक्ष्मीनारायण था। वह 13 वर्ष की उम्र में ही घर छोड़कर चले गए थे। 1967 में इकलौती बेटी गिरिजा देवी शर्मा की शादी में कन्यादान लेने के लिए उपस्थित हुए थे।
इधर, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंदिर दर्शन के बाद बाबा के ध्यान केंद्र में कुछ देर तक रुके। उन्होंने बाबा नींब करोरी की बेटी गिरिजा देवी भटेले एवं उनके दामाद जगदीश भटेले से भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद डिप्टी सीएम ने मंच पर दामाद जगदीश भटेले का स्वागत भी किया। डिप्टी सीएम की पत्नी नम्रता पाठक का स्वागत मंच का संचालन कर रहीं डॉ. रुचि चतुर्वेदी ने किया।
ग्रामीण आज भी बाबा को मानते हैं प्रधान
फिरोजाबाद। अकबरपुर गांव के बुजुर्ग ग्रामीणों के अनुसार बाबा नीम करोरी महाराज बजरंग बली के भक्त थे और उनका प्रभाव इतना था कि जब बिना मत डाले प्रधान चुने जाते थे। ग्रामीण रामदीन ने बताया कि उस समय वह निर्विरोध गांव के प्रधान भी बने रहे थे। अकबरपुर निवासी श्रीकृष्ण का कहना है कि हम लोग तो आज भी उनको प्रधान की नज़रिए से देखते हैं। गांव स्थित आश्रम पर प्रतिवर्ष भंडारा होने के साथ पूजा अर्चना करने हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
आज होगा भंडारा
बाबा नीब करोरी की 125वीं जयंती पर उनकी जन्मस्थली अकबरपुर स्थित मंदिर पर आज सुबह 8 बजे अखंड रामायण पाठ का विश्राम होगा। इसके बाद सुबह 10 बजे भोग प्रसाद और 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भंडारा होगा। आयोजकों ने करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई है।
एमएलसी ने किया डिप्टी सीएम का स्वागत
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एवं पत्नी नम्रता पाठक का बृहस्पतिवार को उसायनी स्थित होटल में एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे ने टीम के साथ स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री ने इस दौरान फिरोजाबाद के संगठन के बारे में चर्चा की।
डिप्टी सीएम के जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस
डिप्टी सीएम पर स्वास्थ्य मंत्री का भी प्रभार है। उनके आगमन पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट था। उसायनी, सरकारी ट्रामा सेंटर और मेडिकल कॉलेज में सभी व्यवस्थाएं कर ली गई थीं। डिप्टी सीएम के जिले से जाने की सूचना मिलने के बाद ही स्टाफ ने राहत की सांस ली।
बाबा नीब करोरी की जन्मस्थली बनेगा अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक हब
फोटो 13
- 8.66 करोड़ की परियोजना से विकास कार्य जारी
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार बाबा नीब करोरी महाराज की जन्मस्थली अकबरपुर (फिरोजाबाद) को अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए विकास कर रही है। पर्यटन विभाग इस दिशा में कार्यरत है।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग की लगभग 8.66 करोड़ की स्वीकृत परियोजना बाबा नीब करोरी महाराज की जन्मभूमि नागऊ और अकबरपुर धाम को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर रही है। मल्टीपरपज हॉल और डोरमेट्री हॉल का स्ट्रक्चर तैयार हो चुका है। एमेनिटी ब्लॉक, म्यूजियम और बाउंड्रीवॉल का निर्माण तेजी से जारी है। 5 मीटर चौड़ी और 480 मीटर लंबी सीमेंटेड सड़क, 1 मीटर चौड़ी नाली, आधुनिक शौचालय परिसर, सुरक्षा के लिए गार्ड रूम, आकर्षक पाथवे और लैंडस्केपिंग जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।
विश्वभर में बाबा की ख्याति और ग्लोबल आकर्षण
मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग, जूलिया रॉबर्ट्स जैसी वैश्विक हस्तियां बाबा के संदेशों से प्रभावित होकर भारत आईं। आज भी अमेरिका, कनाडा, यूके, जापान, रूस सहित अनेक देशों से हजारों श्रद्धालु बाबा की जन्मस्थली अकबरपुर पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंत्री जयवीर सिंह का स्पष्ट लक्ष्य है कि फिरोजाबाद, इटावा और आगरा मिलकर उत्तर प्रदेश का नया गोल्डन ट्रायंगल बने।

फोटो-05 डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,पत्नी नम्रता पाठक का स्वागत करते एमएलसी विजय शिवहरे। स्रोत संगठ