{"_id":"693eccc21facb2861f09a1e3","slug":"pulse-polio-campaign-medicine-administered-at-1170-booths-firozabad-news-c-169-1-sagr1024-162989-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: पल्स पोलियो अभियान, 1170 बूथों पर पिलाई गई दवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: पल्स पोलियो अभियान, 1170 बूथों पर पिलाई गई दवा
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sun, 14 Dec 2025 08:12 PM IST
विज्ञापन
टूंडला सीएचसी पर दो बूंद जिंदगी की पिलाते सीएचसी अधीक्षक सोनू चतुर्वेदीसंवाद
- फोटो : टूंडला सीएचसी पर दो बूंद जिंदगी की पिलाते सीएचसी अधीक्षक सोनू चतुर्वेदी संवाद
विज्ञापन
- मक्खनपुर स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ एसएनआईडी अभियान 2025 का शुभारंभ
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजाबाद। जनपद में पल्स पोलियो एसएनआईडी अभियान 2025 का शुभारंभ रविवार को मक्खनपुर स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राम बदन राम ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का औपचारिक उद्घाटन किया।
सीएमओ ने बताया कि 0 से 5 वर्ष तक के कुल 4,62,951 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद में 1170 स्थायी बूथ बनाए गए हैं। कुल 961 टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी।
आमजन से अपील की है कि पांच वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाएं ताकि जनपद को पोलियो मुक्त रखा जा सके। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी केके वर्मा, अमित यादव, राजेश कुमार, नवनीत कुमार शमी, सीसीएच रामू झा, आईओ अंकित शर्मा, यूनिसेफ से अनिल शुक्ला और जेएसआई देवेन्द्र यादव शामिल रहे।
पोलियो दवा जरूर पिलवाएं
टूंडला। पोलियो अभियान के मुख्य अतिथि संभागीय स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केंद्र आगरा के प्रधानाचार्य डाॅ. अजय कुमार ने कहा पोलियो एक अभिशाप है। बच्चों को पोलियोग्रस्त होने से बचाया जा सकता है। इसके लिए पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। सीएचसी अधीक्षक डाॅ. सोनू चतुर्वेदी ने कहा पोलियो मुक्त भारत बनाने के लिए सरकार लगातार अभियान चलाकर बच्चों को दवा पिलवा रही है। इस दौरान चिकित्सीय टीम पल्स पोलियों टीम आदि उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजाबाद। जनपद में पल्स पोलियो एसएनआईडी अभियान 2025 का शुभारंभ रविवार को मक्खनपुर स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राम बदन राम ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का औपचारिक उद्घाटन किया।
सीएमओ ने बताया कि 0 से 5 वर्ष तक के कुल 4,62,951 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद में 1170 स्थायी बूथ बनाए गए हैं। कुल 961 टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आमजन से अपील की है कि पांच वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाएं ताकि जनपद को पोलियो मुक्त रखा जा सके। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी केके वर्मा, अमित यादव, राजेश कुमार, नवनीत कुमार शमी, सीसीएच रामू झा, आईओ अंकित शर्मा, यूनिसेफ से अनिल शुक्ला और जेएसआई देवेन्द्र यादव शामिल रहे।
पोलियो दवा जरूर पिलवाएं
टूंडला। पोलियो अभियान के मुख्य अतिथि संभागीय स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केंद्र आगरा के प्रधानाचार्य डाॅ. अजय कुमार ने कहा पोलियो एक अभिशाप है। बच्चों को पोलियोग्रस्त होने से बचाया जा सकता है। इसके लिए पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। सीएचसी अधीक्षक डाॅ. सोनू चतुर्वेदी ने कहा पोलियो मुक्त भारत बनाने के लिए सरकार लगातार अभियान चलाकर बच्चों को दवा पिलवा रही है। इस दौरान चिकित्सीय टीम पल्स पोलियों टीम आदि उपस्थित रहे। संवाद