{"_id":"693ef6ab6baec2d46a0d7c10","slug":"tourism-minister-jaiveer-singhs-jibe-during-the-samajwadi-party-government-the-tourism-departments-sole-job-was-to-make-actors-dance-in-saifai-firozabad-news-c-169-1-vrn1001-163016-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का तंज - सपा सरकार में पर्यटन विभाग का काम सिर्फ सैफई में अभिनेताओं को नचाना था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का तंज - सपा सरकार में पर्यटन विभाग का काम सिर्फ सैफई में अभिनेताओं को नचाना था
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:10 PM IST
विज्ञापन
पर्यटन मंत्री का फूलमालाओं से स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता। स्रोत संवाद
विज्ञापन
शिकोहाबाद। सनातन धर्म और संस्कृति को भाजपा की सरकार ने न सिर्फ उत्तर प्रदेश में बल्कि पूरे देश में जीवंत करने का काम किया है। इसके लिए न सिर्फ अयोध्या, बनारस बल्कि फिरोजाबाद जनपद में भी कई मंदिरों तथा धार्मिक स्थलों का पुनर्विकास कराया जा रहा है। जबकि पूर्ववर्ती सरकारों ने धर्म निरपेक्षता के नाम पर सनातन धर्म को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने आस्था के केंद्रों को अपने कार्यकाल में काफी चोट पहुंचाई है।
यह बात उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठा. जयवीर सिंह ने गांव डंडियामई में ठा. कृष्ण बिहारीजी महाराज मंदिर शाला के लोकार्पण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में पर्यटन मंत्रालय का काम सैफई में केवल फिल्म अभिनेता-अभिनेत्री को नचाना रहा था। जब से डबल इंजन की सरकार बनी है। तभी से भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में मंदिरों के पुनर्विकास करने का काम शुरू करा दिया। इसका जीवंत उदाहरण अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर और बनारस कॉरिडोर के रूप में देश की जनता के सामने है। विपक्ष ने वोट बैंक की खातिर सिर्फ सनातन संस्कृति का नाश करने का काम किया है।
उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खाद की कमी के बयान पर कहा कि सरकार करोड़ों रुपये की सब्सिडी किसानों को दे रही है।
कांग्रेस की रैली पर कहा कि वह भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाते हैं लेकिन सबसे बड़ी चोरी तो उनके नाना ने की थी। जब सरदार पटेल को 28 वोट मिले, वहीं जवाहर लाल नेहरू को दो वोट मिले थे। दूसरी चोरी इंदिरा गांधी ने की थी, जब 1975 में न्यायालय ने उनके चुनाव को अवैध बताया तो देश में इमरजेंसी लगा दी।
इस अवसर पर उनके साथ सीए अवधेश पाठक, मंदिर प्रबंधक राममोहन, मयंक तिवारी, ठा. गोपाल सिंह, ठा. गोविंद सिंह, रामनरेश बघेल, अवधेश यादव, मंदिर कमेटी अध्यक्ष ठा. राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष राजवीर बघेल, ठा. विनोद सिंह, रिंकू शर्मा मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
यह बात उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठा. जयवीर सिंह ने गांव डंडियामई में ठा. कृष्ण बिहारीजी महाराज मंदिर शाला के लोकार्पण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में पर्यटन मंत्रालय का काम सैफई में केवल फिल्म अभिनेता-अभिनेत्री को नचाना रहा था। जब से डबल इंजन की सरकार बनी है। तभी से भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में मंदिरों के पुनर्विकास करने का काम शुरू करा दिया। इसका जीवंत उदाहरण अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर और बनारस कॉरिडोर के रूप में देश की जनता के सामने है। विपक्ष ने वोट बैंक की खातिर सिर्फ सनातन संस्कृति का नाश करने का काम किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खाद की कमी के बयान पर कहा कि सरकार करोड़ों रुपये की सब्सिडी किसानों को दे रही है।
कांग्रेस की रैली पर कहा कि वह भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाते हैं लेकिन सबसे बड़ी चोरी तो उनके नाना ने की थी। जब सरदार पटेल को 28 वोट मिले, वहीं जवाहर लाल नेहरू को दो वोट मिले थे। दूसरी चोरी इंदिरा गांधी ने की थी, जब 1975 में न्यायालय ने उनके चुनाव को अवैध बताया तो देश में इमरजेंसी लगा दी।
इस अवसर पर उनके साथ सीए अवधेश पाठक, मंदिर प्रबंधक राममोहन, मयंक तिवारी, ठा. गोपाल सिंह, ठा. गोविंद सिंह, रामनरेश बघेल, अवधेश यादव, मंदिर कमेटी अध्यक्ष ठा. राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष राजवीर बघेल, ठा. विनोद सिंह, रिंकू शर्मा मौजूद रहे। संवाद