{"_id":"693ecb35e54ba4fc4e00dd1e","slug":"two-cars-collided-due-to-fog-on-the-diversion-firozabad-news-c-25-1-agr1016-940439-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: डायवर्जन पर कोहरे के कारण दो कारें टकराईं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: डायवर्जन पर कोहरे के कारण दो कारें टकराईं
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sun, 14 Dec 2025 08:05 PM IST
विज्ञापन
गिट्टी के ढेर पर चढ़कर पलटी हुई कार को हटाती क्रेन। स्रोत पुलिस
- फोटो : गिट्टी के ढेर पर चढ़कर पलटी हुई कार को हटाती क्रेन। स्रोत पुलिस
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
शिकोहाबाद (फिरोजाबाद)। हाईवे पर चल रहे अंडरपास निर्माण कार्य के कारण दो कारें कोहरे में आपस में टकरा गईं। दोनों कार लोहे का जाल तोड़कर गिट्टी के ढेर पर चढ़ गईं। गनीमत रही कि हादसे में कोई भी कार चालक घायल नहीं हुआ है।
बालाजी मंदिर के पास रविवार सुबह के समय यह हादसा हुआ। यहां हाईवे पर अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है। रविवार सुबह वातावरण में कोहरे छाया हुआ था। तभी दो कारें डायवर्जन पर आपस में टकरा गईं। एक कार को सहारनपुर जनपद के रहने वाले अजय कुमार व दूसरी कार को कानपुर जनपद के संदीप कुमार चला रहे थे। दोनों ही कारें डायवर्जन के कारण अचानक अनियंत्रित होकर टकराईं। इसके बाद पास में ही पड़े हुए गिट्टी के ढेर पर लोहे का जाल तोड़कर चढ़ गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर कारों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया। इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि हादसे में कोई भी चोटिल नहीं हुआ है। दोनों ही चालक कार को लेकर गंतव्य के लिए रवाना हो गए। संवाद
Trending Videos
शिकोहाबाद (फिरोजाबाद)। हाईवे पर चल रहे अंडरपास निर्माण कार्य के कारण दो कारें कोहरे में आपस में टकरा गईं। दोनों कार लोहे का जाल तोड़कर गिट्टी के ढेर पर चढ़ गईं। गनीमत रही कि हादसे में कोई भी कार चालक घायल नहीं हुआ है।
बालाजी मंदिर के पास रविवार सुबह के समय यह हादसा हुआ। यहां हाईवे पर अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है। रविवार सुबह वातावरण में कोहरे छाया हुआ था। तभी दो कारें डायवर्जन पर आपस में टकरा गईं। एक कार को सहारनपुर जनपद के रहने वाले अजय कुमार व दूसरी कार को कानपुर जनपद के संदीप कुमार चला रहे थे। दोनों ही कारें डायवर्जन के कारण अचानक अनियंत्रित होकर टकराईं। इसके बाद पास में ही पड़े हुए गिट्टी के ढेर पर लोहे का जाल तोड़कर चढ़ गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर कारों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया। इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि हादसे में कोई भी चोटिल नहीं हुआ है। दोनों ही चालक कार को लेकर गंतव्य के लिए रवाना हो गए। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन