Seema Sachin: सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर बन रही फिल्म का पहला पोस्टर जारी, 20 को आएगा थीम सॉन्ग
सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म बना रहे अमित जानी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्टर साझा किया है। जिसमें बताया है कि फिल्म का निर्देशन भरत सिंह कर रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री फरहीन फलक सीमा हैदर के किरदार में नजर आने वाली हैं।
विस्तार
पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर की प्रेम कहानी पर बन रही फिल्म कराची टू नोएडा का पहला पोस्टर जारी हुआ है। फिल्म के जरिए सीमा-सचिन की लव स्टोरी देश-विदेश में बयां की जाएगी। सीमा और सचिन पर फिल्म बना रहे अमित जानी की कंपनी जॉनी फायर फॉक्स फिल्मस ने फिल्म का पोस्टर जारी कर किया है। साथ ही फिल्म का पहला गाना भी बनकर तैयार हो गया है।
सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म बना रहे अमित जानी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्टर साझा किया है। जिसमें बताया है कि फिल्म का निर्देशन भरत सिंह कर रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री फरहीन फलक सीमा हैदर के किरदार में नजर आने वाली हैं।
Song will release on 20 August
— Amit Jani (@AmitJaniIND) August 17, 2023
Poster launched
Jani Firefox Films
Director- Bharat Singh
Producer- Amit Jani
Lyrics- Amit Jani
Singer- Preeti Saroj
Actress- Farheen falak
Creatives- Saurav Shaan Yadav, Aditya Raghav pic.twitter.com/du5EuHgkQt
20 अगस्त को आएगा फिल्म का थीम सॉन्ग
फिल्म कराची टू नोएडा का थीम सॉन्ग 'चल पड़े हैं हम' 20 अगस्त को आएगा। गाने को प्रीति सरोज ने गाया और लिरिक्स को खुद फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी ने लिखा है। इस पोस्टर ने सीमा हैदर के तीन लुक्स को दिखाया गया है। पहले लुक में वो हिजाब में नजर आ रही हैं जबकि दूसरे में वो परेशान और मुर्झाया हुआ चेहरा नजर आ रही हैं। तीसरे में साड़ी पहने हुए दिख रही हैं।