{"_id":"692050bd406236927508badf","slug":"delhi-blast-nia-interrogated-injured-aman-his-memory-at-the-time-of-the-blast-has-been-erased-2025-11-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली ब्लास्ट: घायल अमन से एनआईए ने की पूछताछ, मिट चुकी है धमाके के वक्त की याद्दाश्त, हुआ ये हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली ब्लास्ट: घायल अमन से एनआईए ने की पूछताछ, मिट चुकी है धमाके के वक्त की याद्दाश्त, हुआ ये हाल
अमर उजाला नेटवर्क, शामली
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 21 Nov 2025 05:15 PM IST
सार
Shamli News: अमन अपने चचेरे भाई नोमान के साथ कॉस्मेटिक का सामान खरीदने दिल्ली गया था। लालकिले के पास हुए धमाके में नोमान की मौत हो गई थी, जबकि अमन गंभीर रूप से घायल हो गया था। अब उसकी हालत खतरे से बाहर है, मगर धमाके की यादें धुंधली हैं।
विज्ञापन
अस्पताल में भर्ती अमन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के लालकिला क्षेत्र में 10 नवंबर की शाम हुए बम ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल हुए बेगमपुरा निवासी अमन से बृहस्पतिवार शाम एनआईए की टीम ने अस्पताल पहुंचकर विस्तृत पूछताछ की। हालांकि सिर की गहरी चोट के कारण अमन घटना के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी देने की स्थिति में नहीं है।
Trending Videos
अमन फिलहाल दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती है, जहां तीन दिन पहले उसे आईसीयू से एचडीयू में शिफ्ट किया गया था। जीजा यूनुस ने बताया कि अमन से जब डॉक्टर और परिवारजन हादसे के बारे में पूछते हैं, तो वह कहता है कि उसे याद नहीं कि वह बाइक से गिरा था या सीढ़ियों से। ब्लास्ट के कुछ क्षणों की याद्दाश्त पूरी तरह मिट चुकी है, जबकि वह अपना नाम, पता और परिवार के सदस्यों के नाम सही बता रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
10 नवंबर को अमन और उसका चचेरा भाई नोमान (निवासी झिंझाना) कॉस्मेटिक का सामान खरीदने दिल्ली गए थे। उसी दौरान लालकिला के पास हुए कार ब्लास्ट की चपेट में दोनों आ गए। नोमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमन गंभीर रूप से घायल हो गया था।
एनआईए की टीम ने अमन से घटना के समय की स्थिति के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन अमन सिर्फ इतना ही कह पाया कि शायद वह बाइक से गिरा था। चोट के कारण वह घटनास्थल और विस्फोट के पल को याद करने में असमर्थ है। परिजनों के अनुसार अमन की हालत में अब लगातार सुधार हो रहा है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि घटना की स्मृति वापस आने में समय लग सकता है।
ये भी देखें...
Shamli: सरकारी अस्पताल में डॉक्टर का युवती संग डांस वीडियो वायरल, कमरा खाली कराया-स्पष्टीकरण भेजा गया
ये भी देखें...
Shamli: सरकारी अस्पताल में डॉक्टर का युवती संग डांस वीडियो वायरल, कमरा खाली कराया-स्पष्टीकरण भेजा गया