{"_id":"6948427e8be20587c902308d","slug":"the-family-had-gone-to-visit-the-temple-lakhs-of-rupees-stolen-by-breaking-the-lock-ghazipur-news-c-313-1-svns1007-144269-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: दर्शन करने गया था परिवार, ताला काटकर लाखों की चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: दर्शन करने गया था परिवार, ताला काटकर लाखों की चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
नंदगंज। थाना क्षेत्र के अगस्ता सलामतपुर गांव निवासी पीड़िता पूनम देवी ने रविवार को पुलिस को तहरीर देकर लाखों रुपये के आभूषण और 50 हजार नकगदी चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अगस्ता सलामतपुर गांव निवासी पीड़िता पूनम देवी ने तहरीर देकर बताया कि उसका पूरा परिवार शनिवार को मकान के कमरों व मुख्य दरवाजा पर ताला बंद कर चोचकपुर धाम पर दर्शन के लिए गया था। रविवार को वापस पहुंचने पर मुख्य दरवाजे पर लगा ताला कटा हुआ था। कमरे में रखा सारा सामान बिखरा हुआ था। वहीं बक्से पर लगा ताला भी कटा हुआ था। बक्से से सोने का हार, नथीया, मांगटीका, सोने की सिकडी, अंगूठी, झुमका, मंगलसूत्र, चांदी की पायल और नगद 50 हजार रुपये गायब था। पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
घर से नकदी और लाखों के आभूषण चोरी-कासिमाबाद। कोतवाली क्षेत्र के सुरवत गांव में शनिवार की रात चोरों ने एक मकान से 2.30 लाख नकदी और 10 लाख रुपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। रविवार की सुबह पहुंची पुलिस छानबीन की। अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज ली गई है। कोतवाल नंदकुमार तिवारी ने बताया कि सुरवत गांव निवासी पवन कुमार राय ने तहरीर देकर जानकारी दी कि शनिवार की रात खाना खाकर परिवार के सदस्य अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। जिस कमरे में भाई का परिवार रहता है, वहां एक अलमारी और बॉक्स रखा था। देर रात 3. 30 बजे उठा तो देखा कि घर के सभी दरवाजे खुले हैं और जिस कमरे में महिलाएं थीं, उसकी कुंडी बाहर से बंद कर दी गई थी। अन्य कमरों को देखा गया तो भाई के कमरे में रखी अलमारी और बॉक्स का सामान फर्श पर बिखरा था। सामान को मिलाया गया तो 2.30 लाख रुपये, छह सोने की अंगूठी, एक सोने का हार, एक जोड़ी कान की बाॅली, दो जोड़ी झुमका, मांग टीका, सोने की चेन, सोने की नथिया, कान का झाला, मंगलसूत्र, कान के टप्स गायब थे। इन सभी आभूषणों की कीमत करीब दस लाख के पास होगी। कोतवाल ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से चोरों ने उड़ाई बाइक-मुहम्मदाबाद। कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तिवारीपुर गांव निवासी गौरव गुप्ता ने तहरीर देकर बताया कि बैजलपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से रविवार की सुबह बाइक चोरों ने गायब कर दी। सुबह करीब पांच बजे तिवारीपुर गांव के गौरव गुप्ता का छोटा भाई मुकुल गुप्ता किसी को इलाज के लिए सीएचसी पर बाइक से ले गए थे। परिसर में बाइक खड़ाकर वह मरीज को दिखाने के लिए चिकित्सक के पास गए थे। जब वापस लौटे तो बाइक गायब थी। कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बाइक चोरी की तहरीर मिली है। छानबीन की जा रही है।
Trending Videos
घर से नकदी और लाखों के आभूषण चोरी-कासिमाबाद। कोतवाली क्षेत्र के सुरवत गांव में शनिवार की रात चोरों ने एक मकान से 2.30 लाख नकदी और 10 लाख रुपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। रविवार की सुबह पहुंची पुलिस छानबीन की। अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज ली गई है। कोतवाल नंदकुमार तिवारी ने बताया कि सुरवत गांव निवासी पवन कुमार राय ने तहरीर देकर जानकारी दी कि शनिवार की रात खाना खाकर परिवार के सदस्य अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। जिस कमरे में भाई का परिवार रहता है, वहां एक अलमारी और बॉक्स रखा था। देर रात 3. 30 बजे उठा तो देखा कि घर के सभी दरवाजे खुले हैं और जिस कमरे में महिलाएं थीं, उसकी कुंडी बाहर से बंद कर दी गई थी। अन्य कमरों को देखा गया तो भाई के कमरे में रखी अलमारी और बॉक्स का सामान फर्श पर बिखरा था। सामान को मिलाया गया तो 2.30 लाख रुपये, छह सोने की अंगूठी, एक सोने का हार, एक जोड़ी कान की बाॅली, दो जोड़ी झुमका, मांग टीका, सोने की चेन, सोने की नथिया, कान का झाला, मंगलसूत्र, कान के टप्स गायब थे। इन सभी आभूषणों की कीमत करीब दस लाख के पास होगी। कोतवाल ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से चोरों ने उड़ाई बाइक-मुहम्मदाबाद। कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तिवारीपुर गांव निवासी गौरव गुप्ता ने तहरीर देकर बताया कि बैजलपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से रविवार की सुबह बाइक चोरों ने गायब कर दी। सुबह करीब पांच बजे तिवारीपुर गांव के गौरव गुप्ता का छोटा भाई मुकुल गुप्ता किसी को इलाज के लिए सीएचसी पर बाइक से ले गए थे। परिसर में बाइक खड़ाकर वह मरीज को दिखाने के लिए चिकित्सक के पास गए थे। जब वापस लौटे तो बाइक गायब थी। कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बाइक चोरी की तहरीर मिली है। छानबीन की जा रही है।
