{"_id":"69613dcaf3e8ce7e500ebcc7","slug":"86888-rupees-returned-to-the-victim-of-cyber-fraud-gonda-news-c-100-1-slko1026-150125-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: साइबर ठगी के पीड़ित को वापस दिलाए 86,888 रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: साइबर ठगी के पीड़ित को वापस दिलाए 86,888 रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:11 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर कवच के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई से ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए युवक को 86,888 रुपये वापस कराए गए, जिससे पीड़ित ने राहत की सांस ली।
साइबर सेल के अनुसार वजीरगंज के मधुआपुर निवासी अभय प्रताप सिंह ने ऑनलाइन आईफोन बुक करने के नाम पर 86,888 रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर सेल ने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी व बैंकिंग प्रक्रिया के माध्यम से धनराशि को होल्ड कराकर पीड़ित को रकम वापस दिला दी। अभय ने साइबर सेल टीम और पुलिस को धन्यवाद दिया।
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं। देरी होने पर रकम वापस मिलने की संभावना कम हो जाती है। साथ ही किसी भी अनजान कॉल पर बैंक विवरण, ओटीपी, बायोमीट्रिक डाटा, पैन कार्ड या आधार की जानकारी साझा न करें। (संवाद)
Trending Videos
साइबर सेल के अनुसार वजीरगंज के मधुआपुर निवासी अभय प्रताप सिंह ने ऑनलाइन आईफोन बुक करने के नाम पर 86,888 रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर सेल ने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी व बैंकिंग प्रक्रिया के माध्यम से धनराशि को होल्ड कराकर पीड़ित को रकम वापस दिला दी। अभय ने साइबर सेल टीम और पुलिस को धन्यवाद दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं। देरी होने पर रकम वापस मिलने की संभावना कम हो जाती है। साथ ही किसी भी अनजान कॉल पर बैंक विवरण, ओटीपी, बायोमीट्रिक डाटा, पैन कार्ड या आधार की जानकारी साझा न करें। (संवाद)