{"_id":"69613d7e64d2de7a720b2a2c","slug":"bike-collides-with-vanrose-shopkeeper-dies-gonda-news-c-100-1-slko1026-150114-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: वनरोज से टकराई बाइक, दुकानदार की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: वनरोज से टकराई बाइक, दुकानदार की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:10 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
झंझरी। देहात कोतवाली क्षेत्र के विशुनपुर बैरिया के बसंतपुर निहारी निवासी अलखराम वर्मा (55) की बाइक बृहस्पतिवार देर शाम बसंतपुर चौराहे के पास वनरोज से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल अलखराम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक के भाई रामवचन ने बताया कि उनके बड़े भाई अलखराम की बसंतपुर चौराहे के पास सरिया सीमेंट की दुकान है। बृहस्पतिवार देर शाम वह दुकान बंद करने के बाद बाइक से घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। अलखराम तीन भाइयाें में बड़े थे। छोटे भाई रामवचन व चिंतराम हैं। अलखराम के कोई औलाद नहीं है। देहात कोतवाली के निरीक्षक अपराध संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अलखराम हेलमेट नहीं लगाए थे। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। (संवाद)
Trending Videos
मृतक के भाई रामवचन ने बताया कि उनके बड़े भाई अलखराम की बसंतपुर चौराहे के पास सरिया सीमेंट की दुकान है। बृहस्पतिवार देर शाम वह दुकान बंद करने के बाद बाइक से घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। अलखराम तीन भाइयाें में बड़े थे। छोटे भाई रामवचन व चिंतराम हैं। अलखराम के कोई औलाद नहीं है। देहात कोतवाली के निरीक्षक अपराध संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अलखराम हेलमेट नहीं लगाए थे। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन