{"_id":"6963ddc8dbbf6c11580f0dfe","slug":"ayan-won-in-singles-devraj-tiwari-and-shekhawat-pair-won-in-doubles-gonda-news-c-100-1-gon1041-150205-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: सिंगल्स में अयान, डबल्स में देवराज तिवारी व शेखावत की जोड़ी जीती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: सिंगल्स में अयान, डबल्स में देवराज तिवारी व शेखावत की जोड़ी जीती
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:58 PM IST
विज्ञापन
नवाबगंज के विश्नोहरपुर में सम्मानित किए गए खिलाड़ी। - संवाद
विज्ञापन
विश्नोहरपुर। इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही नौवीं अवध प्राइजमनी बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को सीनियर पुरुष वर्ग के सिंगल्स और डबल्स मुकाबले खेले गए। निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. सुधीर कुमार यादव ने बताया कि सिंगल्स मुकाबले में गोरखपुर के अयान खान अपने गृह जनपद के ही खिलाड़ी शिवम श्रीवास्तव को दोनों सेट में पराजित कर चैंपियन बने।
सीनियर पुरुष वर्ग के डबल्स का मुकाबला गोरखपुर की ही दो टीमों के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में अयान खान और शिवम श्रीवास्तव की जोड़ी ने अभिनव और सूरज यादव की टीम को हराकर चैंपियनशिप का विजेता बनने का गौरव हासिल किया। ओवर-40 कैटेगरी के डबल्स मुकाबले में देवराज तिवारी और शेखावत की जोड़ी ने दो सेटों के कड़े मुकाबले में अभिषेक और खलील की जोड़ी को पराजित कर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। विजेता खिलाड़ियों को सोनू सिंह ने ट्रॉफी, ट्रैक सूट एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
Trending Videos
सीनियर पुरुष वर्ग के डबल्स का मुकाबला गोरखपुर की ही दो टीमों के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में अयान खान और शिवम श्रीवास्तव की जोड़ी ने अभिनव और सूरज यादव की टीम को हराकर चैंपियनशिप का विजेता बनने का गौरव हासिल किया। ओवर-40 कैटेगरी के डबल्स मुकाबले में देवराज तिवारी और शेखावत की जोड़ी ने दो सेटों के कड़े मुकाबले में अभिषेक और खलील की जोड़ी को पराजित कर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। विजेता खिलाड़ियों को सोनू सिंह ने ट्रॉफी, ट्रैक सूट एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन