सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gonda News ›   Student's body found under water tank, murder alleged

Gonda News: पानी की टंकी के नीचे मिला छात्र का शव, हत्या का आरोप

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा Updated Sun, 11 Jan 2026 11:03 PM IST
विज्ञापन
Student's body found under water tank, murder alleged
विज्ञापन
विश्नोहरपुर। गोपसराय अहिरन पुरवा निवासी दसवीं के छात्र शिवा सिंह (15) का शव रविवार भोर नकाहरा गांव में पानी टंकी के नीचे औंधे मुंह पड़ा मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। शनिवार रात बिना बताए घर से निकले शिवा के मोबाइल में मिले एक वीडियो के आधार पर पुलिस इसे खुदकुशी का मामला मान रही है। मगर परिजनों ने शिवा की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से छानबीन की मांग की है।
Trending Videos

शव मिलने की सूचना पर रविवार सुबह पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना किया तो टंकी के ऊपर शिवा की जैकेट व मोबाइल फोन मिला। मोबाइल में एक वीडियो मिला है, जिसमें शिवा कह रहा है...हम जिया नाहीं चाहित है...। हम पानी की टंकी पर बईठे अहन, मम्मी-पापा, चाचा-चाची, दादी सॉरी। इस वीडियो के आधार पर पुलिस इसे खुदकुशी का मामला मान रही है, लेकिन परिजन इस थ्योरी को नकार रहे हैं। गांव के लोग भी दबी जुबान कह रहे हैं कि शिवा के खुदकुशी करने की कोई वजह नहीं है। कुछ लोगों ने ये भी आशंका जताई कि ये वीडियो साजिश का हिस्सा हो सकता है। आशंका जताई गई कि डरा-धमकाकर या कनपटी पर असलहा सटाकर शिवा से इस तरह का वीडियो बनवाकर उसे टंकी से फेंककर मार दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मृतक के चाचा जितेंद्र उर्फ रामू ने बताया कि भतीजा शिवा दुर्जनपुर के सेंट जोसेफ स्कूल में दसवीं का छात्र था। शनिवार को वह गन्ना लादकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से मसौधा चीनी मिल गए थे। देर रात 01:30 बजे जब घर लौटे तो शिवा नहीं मिला। पता चला कि रात करीब 11 बजे शिवा घर से निकला था। काफी तलाश करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला तो एक रिश्तेदार पुलिसकर्मी से मदद मांगी गई। शिवा के मोबाइल की लोकेशन नकाहरा गांव में मिली। परिवार के लोग वहां पहुंचे तो पानी टंकी के नीचे औंधे मुंह शिवा का शव पड़ा मिला। जितेंद्र का आरोप है कि पानी की टंकी से फेंककर शिवा की हत्या की गई है।
थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि शिवा के मोबाइल में एक वीडियो मिला है, जिसमें उसने खुदकुशी करने की बात कही है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पड़ताल की है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के आरोपों पर भी नजर है।
परिवार में मचा कोहराम
शिवा की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। शिवा के पिता नरेंद्र सिंह दिल्ली में वाहन चालक हैं। वह पत्नी कल्पना, छोटे बेटे सूर्यांश और मां उर्मिला के साथ दिल्ली में रहते हैं। शिवा भी पहले माता-पिता के साथ दिल्ली में ही रहता था। कुछ समय पहले वह गांव लौट आया तो यहीं के स्कूल में उसका दाखिला करा दिया गया था। जितेंद्र ने बताया कि शिवा की मौत की खबर मिलते ही उसके माता-पिता व अन्य परिजन दिल्ली से गाेंडा के लिए रवाना हो चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed