सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gonda News ›   BLOs read the list at the booths, officers and MLAs were seen active

Gonda News: बूथों पर बीएलओ ने पढ़ी सूची, अफसर व विधायक दिखे सक्रिय

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा Updated Sun, 11 Jan 2026 10:52 PM IST
विज्ञापन
BLOs read the list at the booths, officers and MLAs were seen active
जिगर इंटर कॉलेज में एसआईआर को लेकर निरीक्षण करते मंडलायुक्त श​शिभूषण लाल सुशील। स्रोत: विभाग 
विज्ञापन
पसका/गोंडा। जिले के सभी बूथों पर बीएलओ ने लोकसभा व विधानसभा की अनंतिम सूची पढ़कर मतदाताओं को सुनाई। सूची में नाम न होने, काटने और संशोधन के लिए दावे व आपत्तियां दर्ज कराने की अपील की गई। अधिकारियों ने शहर के बूथों का निरीक्षण किया। वहीं, करनैलगंज विधायक ने कैंप कार्यालय कंडरू में कार्यकर्ताओं के साथ एसआईआर को लेकर बैठक की है।
Trending Videos

रविवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी बीएलओ सूची लेकर बूथों पर पहुंचे। इस दौरान मतदाताओं को सूची में नाम पढ़ाया गया। कई मतदाताओं के नाम में त्रुटियां पाई गईं। नाम न होने की भी शिकायत दर्ज कराई गई। देवीपाटन मंडल कमिश्नर शशिभूषण लाल सुशील, एडीएम आलोक कुमार और एसडीएम सदर आशोक कुमार गुप्ता ने शहर के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह (टॉमसन) इंटर कॉलेज, जिगर मेमोरियल और एलबीएस पीजी कॉलेज के बूथों का निरीक्षण किया। एसडीएम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि मतदाताओं नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6, नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 और संशोधन के लिए फॉर्म-8 भर करके जमा कर सकते हैं। बीएलओ को भी सूची में पात्र मतदाताओं को जोड़ने व अपात्रों को हटाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। कमिश्नर शशिभूषण लाल सुशील ने निर्वाचन कार्यों में लापरवाही न बरतने के लिए अधिकारियों को सचेत किया है। उन्होंने कहा कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

पात्र मतदाताओं को सूची में शामिल कराएं : विधायक
पसका। करनैलगंज विधायक अजय सिंह ने परसपुर के कड़रू में स्थित कैंप कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान एसआईआर की प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर बीएलओ का सहयोग करने के लिए कहा है। विधायक अजय सिंह ने कहा कि जो मतदाता एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, कार्यकर्ता उनका नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। इस दौरान सूरज सिंह, इतेंद्र सिंह, राकेश तिवारी, संदीप सिंह, वंश बहादुर सिंह, दीपक सिंह, आशीष गिरी, प्रदीप सिंह और मनोज तिवारी आदि रहे। (संवाद)
बूथों पर पहुंचे बीएलओ व मतदाता
टिकरी। नवाबगंज के कंपोजिट विद्यालय मैनपुर, नरायनपुर और अकबरपुर में बीएलओ ने मतदाताओं को सूची पढ़कर सुनाई। इस दौरान त्रुटि, नाम हटाने और नाम जोड़ने के लिए मतदाताओं से फॉर्म भराए गए। नरायनपुर बीएलओ नीरज मौर्य ने बताया कि दावे व आपत्तियों के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया है। अकबरपुर बूथ पर मतदाताओं के न पहुंचे से बीएलओ नदारद दिखे। अकबरपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक हौसला प्रसाद वर्मा का कहना है कि बीएलओ बूथ पर मौजूद रहे। किसी के न पहुंचने से तीन घंटे बाद वापस चले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed