{"_id":"694c2a1be9848a72930ec651","slug":"buses-on-vip-duty-common-man-in-distress-gonda-news-c-13-1-lko1040-1531768-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: बसें वीआईपी ड्यूटी में, आम आदमी बेहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: बसें वीआईपी ड्यूटी में, आम आदमी बेहाल
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन
बस का इंतजार करता मुसाफिर।
विज्ञापन
Trending Videos
गोंडा। लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए गोंडा जिले से 50 रोडवेज बसों के जाने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। बुधवार को गोंडा रोडवेज बस अड्डे पर सुबह से ही यात्री बसों का इंतजार करते नजर आए।
उतरौला जाने के लिए बच्चों के साथ बस अड्डे पर खड़ीं साजिया ने बताया कि सुबह 10 बजे से खड़े हैं। बच्चों को ठंड लग रही है। कोई साफ-साफ नहीं बता रहा कि बस कब आएगी। मजबूरी में 11:30 तक इंतजार कर रहे हैं। यहां पर बस का इंतजार कर रहे आमिर ने कहा कि जरूरी काम से उतरौला जाना है। दो घंटे से ज्यादा हो गए है, लेकिन बस नहीं मिली। अगर पहले से सूचना होती तो कोई दूसरा साधन देख लेते।
बस अड्डे पर मौजूद अन्य यात्रियों का कहना था कि रोजमर्रा की आवाजाही करने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। किसी को अस्पताल पहुंचना है तो किसी को नौकरी या पारिवारिक काम से जाना है, लेकिन बसों की कमी के कारण लोग असमंजस में हैं। बुजुर्ग यात्री हनुमंत लाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कार्यक्रम जरूरी है, लेकिन आम आदमी की भी तो जरूरत है। इतनी बसें एक साथ भेज दी गईं हैं। कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई।
लखीमपुर खीरी भेजी गईं बसें : देवीपाटन मंडल से लखीमपुर खीरी के लिए 200 बसें भेजी गई हैं। इनमें गोंडा से 50, बलरामपुर से 50, बहराइच से 75 तथा रुपईडीहा डिपो से 25 बसें शामिल हैं। ये बसें लखीमपुर के विभिन्न विकासखंडों से कार्यकर्ताओं को बृहस्पतिवार को पीएम के कार्यक्रम के लिए लखनऊ ले जाएंगी।
रोडवेज गोंडा डिपों में कुल बसें - 135
पीएम की रैली में गईं बसें- 50
इन रूटों की नई बसों की लगाई ड्यूटी:
गोंडा-कानपुर, गोंडा-दिल्ली, गोंडा-लखनऊ, गोंडा-प्रयागराज, गोंडा-उतरौला
उतरौला जाने के लिए बच्चों के साथ बस अड्डे पर खड़ीं साजिया ने बताया कि सुबह 10 बजे से खड़े हैं। बच्चों को ठंड लग रही है। कोई साफ-साफ नहीं बता रहा कि बस कब आएगी। मजबूरी में 11:30 तक इंतजार कर रहे हैं। यहां पर बस का इंतजार कर रहे आमिर ने कहा कि जरूरी काम से उतरौला जाना है। दो घंटे से ज्यादा हो गए है, लेकिन बस नहीं मिली। अगर पहले से सूचना होती तो कोई दूसरा साधन देख लेते।
विज्ञापन
विज्ञापन
बस अड्डे पर मौजूद अन्य यात्रियों का कहना था कि रोजमर्रा की आवाजाही करने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। किसी को अस्पताल पहुंचना है तो किसी को नौकरी या पारिवारिक काम से जाना है, लेकिन बसों की कमी के कारण लोग असमंजस में हैं। बुजुर्ग यात्री हनुमंत लाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कार्यक्रम जरूरी है, लेकिन आम आदमी की भी तो जरूरत है। इतनी बसें एक साथ भेज दी गईं हैं। कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई।
लखीमपुर खीरी भेजी गईं बसें : देवीपाटन मंडल से लखीमपुर खीरी के लिए 200 बसें भेजी गई हैं। इनमें गोंडा से 50, बलरामपुर से 50, बहराइच से 75 तथा रुपईडीहा डिपो से 25 बसें शामिल हैं। ये बसें लखीमपुर के विभिन्न विकासखंडों से कार्यकर्ताओं को बृहस्पतिवार को पीएम के कार्यक्रम के लिए लखनऊ ले जाएंगी।
रोडवेज गोंडा डिपों में कुल बसें - 135
पीएम की रैली में गईं बसें- 50
इन रूटों की नई बसों की लगाई ड्यूटी:
गोंडा-कानपुर, गोंडा-दिल्ली, गोंडा-लखनऊ, गोंडा-प्रयागराज, गोंडा-उतरौला
