{"_id":"6963dcd4c052726f9c091898","slug":"companies-will-come-for-selection-in-ncr-and-metro-cities-employment-fair-tomorrow-gonda-news-c-100-1-gon1003-150183-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: एनसीआर व मेट्रो सिटी में चयन के लिए आएंगी कंपनियां, रोजगार मेला कल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: एनसीआर व मेट्रो सिटी में चयन के लिए आएंगी कंपनियां, रोजगार मेला कल
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और मेट्रो सिटी में नौकरी देने के लिए आगामी मंगलवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यहां पुखराज हेल्थकेयर, सिस्का एलईडी, न्यू जीवनदीप और ब्राइट प्यूचर आर्गेनिक आदि कंपनियों की ओर से युवक-युवतियों का चयन किया जाएगा। युवाओं को योग्यतानुसार 12,500 से 21,500 रुपये मानदेय भुगतान का दावा किया गया है।
सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी गुलाबचंद्र मौर्य ने बताया कि सरकार की प्राथमिकताओं के अनुसार अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी दिलाई जा सके, इसके लिए 13 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें करीब 500 से 600 युवक व युवतियों के प्रतिभाग कराने की तैयारी है। सुबह 10:30 बजे से मेले की शुरुआत होगी।
हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक के साथ ही तकनीकी व व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त युवक व युवतियों को रोजगार दिलाया जाएगा। रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण के बाद युवक व युवतियां रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकेंगे। इसके बाद उन्हें एनसीआर गुरुग्राम, गाजियाबाद के साथ ही मेट्रो सिटी लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ आदि शहरों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
पूरी तरह से निशुल्क है रोजगार मेला
अधिकारियों का कहना है कि रोजगार मेला पूरी तरह से निशुल्क है। पैसा मांगने की शिकायतें मिली हैं। ऐसे में कई कंपनियों को रोजगार मेले से बाहर किया गया है। इसके बावजूद कोई पैसे की मांग करता है तो तत्काल कार्यालय में शिकायत करें। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी गुलाबचंद्र मौर्य ने बताया कि सरकार की प्राथमिकताओं के अनुसार अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी दिलाई जा सके, इसके लिए 13 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें करीब 500 से 600 युवक व युवतियों के प्रतिभाग कराने की तैयारी है। सुबह 10:30 बजे से मेले की शुरुआत होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक के साथ ही तकनीकी व व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त युवक व युवतियों को रोजगार दिलाया जाएगा। रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण के बाद युवक व युवतियां रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकेंगे। इसके बाद उन्हें एनसीआर गुरुग्राम, गाजियाबाद के साथ ही मेट्रो सिटी लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ आदि शहरों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
पूरी तरह से निशुल्क है रोजगार मेला
अधिकारियों का कहना है कि रोजगार मेला पूरी तरह से निशुल्क है। पैसा मांगने की शिकायतें मिली हैं। ऐसे में कई कंपनियों को रोजगार मेले से बाहर किया गया है। इसके बावजूद कोई पैसे की मांग करता है तो तत्काल कार्यालय में शिकायत करें। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।