{"_id":"696537097c066d1aaf029588","slug":"dead-body-of-married-woman-found-hanging-from-a-noose-gonda-news-c-100-1-slko1026-150270-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Mon, 12 Jan 2026 11:31 PM IST
विज्ञापन
नसरीन। फाइल फोटो
विज्ञापन
कटरा बाजार। बनगांव छत्तरपुरवा निवासी फैजान की पत्नी नसरीन (22) का शव रविवार देर रात घर में फंदे से लटका मिला। मृतका के भाई मुतीम ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मुतीम निवासी रजवापुर मौहारी पयागपुर बहराइच ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उन्होंने अपनी बहन नसरीन की शादी 10 जून 2024 को बनगांव के छत्तरपुरवा निवासी फैजान के साथ की थी। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा। इसके बाद पति फैजान, ससुर अली अहमद, सास सलमा, जेठ रिजवान व जेठानी रकीबुन दहेज के लिए नसरीन को प्रताड़ित करने लगे। मुतीम के मुताबिक रविवार देर रात ससुराल वालों से सूचना मिली कि नसरीन ने अपने कमरे में फंदा लगा लिया है। वह मौके पर पहुंचे तो बहन का शव फंदे से लटक रहा था। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने नसरीन की गला दबाकर हत्या करके शव फंदे से लटका दिया। इंस्पेक्टर विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मुतीम की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है। (संवाद)
Trending Videos
मुतीम निवासी रजवापुर मौहारी पयागपुर बहराइच ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उन्होंने अपनी बहन नसरीन की शादी 10 जून 2024 को बनगांव के छत्तरपुरवा निवासी फैजान के साथ की थी। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा। इसके बाद पति फैजान, ससुर अली अहमद, सास सलमा, जेठ रिजवान व जेठानी रकीबुन दहेज के लिए नसरीन को प्रताड़ित करने लगे। मुतीम के मुताबिक रविवार देर रात ससुराल वालों से सूचना मिली कि नसरीन ने अपने कमरे में फंदा लगा लिया है। वह मौके पर पहुंचे तो बहन का शव फंदे से लटक रहा था। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने नसरीन की गला दबाकर हत्या करके शव फंदे से लटका दिया। इंस्पेक्टर विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मुतीम की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन