{"_id":"6965dc79caa88921ad0c7daf","slug":"criminal-arrested-during-police-encounter-in-gonda-carrying-reward-of-25-thousand-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: पुलिस से मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार; पॉक्सो, अपहरण और लूट समेत दर्ज हैं कई मुकदमे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: पुलिस से मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार; पॉक्सो, अपहरण और लूट समेत दर्ज हैं कई मुकदमे
अमर उजाला नेटवर्क, गोंडा
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Tue, 13 Jan 2026 11:17 AM IST
विज्ञापन
सार
गोंडा में पुलिस से मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ अलग-अलग जिलों में पॉक्सो, दुष्कर्म, अपहरण और लूट समेत अन्य मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। आगे पढ़ें पूरा अपडेट...
मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश, जानकारी लेते एसपी विनीत जायसवाल।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के गोंडा में सोमवार की रात पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
मुठभेड़ मिश्रौलिया पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई। कार्रवाई कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने की। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दौलत खान (32) पुत्र रहमत खान के रूप में हुई है। यह बरेली जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के महोलिया गांव का रहने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके कब्जे से चोरी की एक बाइक, 40 हजार रुपये नकद, चांदी के आभूषण और एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। इसके खिलाफ विभिन्न जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें एनडीपीएस एक्ट, पॉक्सो एक्ट, दुष्कर्म, अपहरण, लूट व बीएनएस की धाराएं शामिल हैं। गोंडा के कोतवाली नगर व कोतवाली देहात थानों में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। घायल अभियुक्त को उपचार के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।