{"_id":"6956bee7793d54099504db37","slug":"father-performed-the-last-rites-of-his-son-every-eye-became-moist-gonda-news-c-100-1-slko1028-149702-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: पिता ने किया बेटे का अंतिम संस्कार, हर आंख हुई नम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: पिता ने किया बेटे का अंतिम संस्कार, हर आंख हुई नम
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 02 Jan 2026 12:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
डुमरियाडीह। वजीरगंज के अशोकपुर टिकिया गांव में नए साल की सुबह गमगीन रही। बाराबंकी में हुई सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले शिवम गुप्ता का शव बृहस्पतिवार को घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। मां सहित परिजनों की चीत्कार सुनकर हर आंख नम हो रही थी। सभी विधाता से यही शिकायत कर रहे थे कि प्रभु ये क्या कर दिया?
शिवम नए वर्ष पर खाटू श्याम का दर्शन करने निकले थे। बाराबंकी के रामनगर के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में अशोकपुर टिकिया निवासी शिवम गुप्ता की मौत हो गई, जबकि बंधवा निवासी जितेंद्र जायसवाल अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।
मां सिसकते हुए कह रही थी कि उनके दो बेटे अयोध्या में भगवान की ही शरण में रहते हैं। शिवम भी भगवान के दर्शन को जा रहे थे फिर ऐसा कौन सा अपराध हुआ जो इतनी बड़ी सजा मिली। पिता बेटे के अर्थी को कंधा देते हुए बोले भगवान ये आपका कैसा न्याय है कि बेटे का अंतिम संस्कार बाप को करना पड़ रहा है।
रिश्तेदार, पड़ोसी व सहयोगी उन्हें संभालने में लगे रहे। शिवम का अंतिम संस्कार नौबस्ता में टेढ़ी नदी के तट पर कर दिया गया। उधर, घायल जितेंद्र जायसवाल का डेढ़ साल का बेटा मां व परिजनों के साथ पिता की सेहत में सुधार की प्रार्थना कर रहा है। प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि बाराबंकी पुलिस कार्रवाई कर रही है।
Trending Videos
शिवम नए वर्ष पर खाटू श्याम का दर्शन करने निकले थे। बाराबंकी के रामनगर के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में अशोकपुर टिकिया निवासी शिवम गुप्ता की मौत हो गई, जबकि बंधवा निवासी जितेंद्र जायसवाल अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मां सिसकते हुए कह रही थी कि उनके दो बेटे अयोध्या में भगवान की ही शरण में रहते हैं। शिवम भी भगवान के दर्शन को जा रहे थे फिर ऐसा कौन सा अपराध हुआ जो इतनी बड़ी सजा मिली। पिता बेटे के अर्थी को कंधा देते हुए बोले भगवान ये आपका कैसा न्याय है कि बेटे का अंतिम संस्कार बाप को करना पड़ रहा है।
रिश्तेदार, पड़ोसी व सहयोगी उन्हें संभालने में लगे रहे। शिवम का अंतिम संस्कार नौबस्ता में टेढ़ी नदी के तट पर कर दिया गया। उधर, घायल जितेंद्र जायसवाल का डेढ़ साल का बेटा मां व परिजनों के साथ पिता की सेहत में सुधार की प्रार्थना कर रहा है। प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि बाराबंकी पुलिस कार्रवाई कर रही है।
