{"_id":"6956c06eacfaf5f87a00e2c4","slug":"worker-dies-due-to-electric-shock-while-installing-shuttering-gonda-news-c-100-1-slko1026-149689-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: शटरिंग लगाते समय करंट लगने से श्रमिक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: शटरिंग लगाते समय करंट लगने से श्रमिक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 02 Jan 2026 12:13 AM IST
विज्ञापन
इंद्रदेव की फाइल फोटो।
विज्ञापन
गोंडा। उकरा गांव में एक शटरिंग श्रमिक इंद्रदेव (35) काम करते समय अचानक करंट की चपेट में आ गया। उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना के बाद नाराज परिजनों और ठेकेदार पक्ष के बीच मेडिकल कॉलेज परिसर में जमकर मारपीट और हंगामा हुआ।
इटियाथोक के बेलवा बहुता लोहारन पुरवा निवासी इंद्रदेव (35) एक ठेकेदार के साथ बीते पांच वर्षों से शटरिंग लगाने का काम करते थे। बृहस्पतिवार सुबह वह देहात कोतवाली के उकरा गांव में बन रहे एक मकान की शटरिंग लगाने गए थे। वहां स्लैब के लिए वह कटर मशीन से प्लाई काट रहे थे। तभी कटर मशीन के कटे तार की चपेट में आने से उन्हें करंट लग गया और वह गंभीर रूप से झुलस गए। आननफानन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को मेडिकल कॉलेज की मार्च्युरी में रखवा दिया गया।
परिजनों ने लगाया आरोप
इंद्रदेव के चचेरे भाई कर्ताराम का आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही से उनके भाई की जान चली गई। इसी दौरान शटरिंग ठेकेदार के कथित रिश्तेदार भी वहां पहुंच गए और आरोपों पर विरोध करने लगे। इससे गुस्साए परिजनों और ठेकेदार पक्ष के लोगों में मारपीट शुरू हो गई। हंगामे की सूचना पर गुरुनानक चौकी प्रभारी अंकित उपाध्याय ने पहुंचकर लोगों को समझाकर किसी तरह मामला शांत कराया। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस भेजी गई है। जांच के बाद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
मारो...मारो की आवाज से गूंजा परिसर
दोपहर करीब दो बजे अचानक मेडिकल कॉलेज परिसर मारो...मारो के शोर से गूंज उठा। मार्च्युरी से लेकर इमरजेंसी तक एक युवक भागता रहा। लोग उसे दौड़ाकर पीटते रहे। हंगामे के दौरान मेडिकल कॉलेज के सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह से लोगों को समझाकर शांत कराया।
Trending Videos
इटियाथोक के बेलवा बहुता लोहारन पुरवा निवासी इंद्रदेव (35) एक ठेकेदार के साथ बीते पांच वर्षों से शटरिंग लगाने का काम करते थे। बृहस्पतिवार सुबह वह देहात कोतवाली के उकरा गांव में बन रहे एक मकान की शटरिंग लगाने गए थे। वहां स्लैब के लिए वह कटर मशीन से प्लाई काट रहे थे। तभी कटर मशीन के कटे तार की चपेट में आने से उन्हें करंट लग गया और वह गंभीर रूप से झुलस गए। आननफानन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को मेडिकल कॉलेज की मार्च्युरी में रखवा दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने लगाया आरोप
इंद्रदेव के चचेरे भाई कर्ताराम का आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही से उनके भाई की जान चली गई। इसी दौरान शटरिंग ठेकेदार के कथित रिश्तेदार भी वहां पहुंच गए और आरोपों पर विरोध करने लगे। इससे गुस्साए परिजनों और ठेकेदार पक्ष के लोगों में मारपीट शुरू हो गई। हंगामे की सूचना पर गुरुनानक चौकी प्रभारी अंकित उपाध्याय ने पहुंचकर लोगों को समझाकर किसी तरह मामला शांत कराया। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस भेजी गई है। जांच के बाद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
मारो...मारो की आवाज से गूंजा परिसर
दोपहर करीब दो बजे अचानक मेडिकल कॉलेज परिसर मारो...मारो के शोर से गूंज उठा। मार्च्युरी से लेकर इमरजेंसी तक एक युवक भागता रहा। लोग उसे दौड़ाकर पीटते रहे। हंगामे के दौरान मेडिकल कॉलेज के सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह से लोगों को समझाकर शांत कराया।
