{"_id":"6956bf599c15e03364026120","slug":"land-deal-done-by-showing-fake-letter-one-crore-cheated-gonda-news-c-100-1-slko1026-149706-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: फर्जी खतौनी दिखा जमीन का किया सौदा, एक करोड़ ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: फर्जी खतौनी दिखा जमीन का किया सौदा, एक करोड़ ठगे
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 02 Jan 2026 12:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। केशवपुर पहड़वा गांव में फर्जी खतौनी दिखाकर दो बीघा जमीन बैनामा करने के नाम पर एक करोड़ रुपये ठग लिए गए। मामले में एसपी के आदेश पर बुधवार को नगर कोतवाली में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों के खिलाफ जालसाजी व गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सिविल लाइंस जेल रोड निवासी विपिन तिवारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि तेलपुर लौरिया फैज इनक्लेब दिल्ली निवासी वसीम अहमद, उनके भाई शैला अहमद व अविनाश से उनकी पहचान थी। तीनों ने बताया कि उनके नाम से गोंडा के नगर कोतवाली के केशवपुर पहड़वा गांव में दो बीघा जमीन है। जिसे वह बेचना चाह रहे हैं, सही कीमत मिलने पर ही बेचेंगे। जमीन की खतौनी भी दी। बातचीत के दौरान एक करोड़ रुपये में सौदा तय हुआ। पैसों का पहले भुगतान करने के बाद ही बैनामा करने को तैयार हुए।
विपिन ने बताया कि 75 लाख रुपये अलग-अलग तिथियों में नकद व शेष रकम आठ किस्तों में मां वाराही इंटरप्राइजेज के अकाउंट से नैतिक इंटरप्राइजेज के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद बीमारी का बहाना करके बैनामा टालते रहे। जिस जगह पर जमीन बताई गई, वहां जाकर पता किया तो लोगों ने बताया कि इस नाम से वहां किसी की जमीन नहीं है। खतौनी का मुआयना कराया तो पता चला कि आरोपियों ने हो खतौनी दिखाई वह कूटरचित है। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
Trending Videos
सिविल लाइंस जेल रोड निवासी विपिन तिवारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि तेलपुर लौरिया फैज इनक्लेब दिल्ली निवासी वसीम अहमद, उनके भाई शैला अहमद व अविनाश से उनकी पहचान थी। तीनों ने बताया कि उनके नाम से गोंडा के नगर कोतवाली के केशवपुर पहड़वा गांव में दो बीघा जमीन है। जिसे वह बेचना चाह रहे हैं, सही कीमत मिलने पर ही बेचेंगे। जमीन की खतौनी भी दी। बातचीत के दौरान एक करोड़ रुपये में सौदा तय हुआ। पैसों का पहले भुगतान करने के बाद ही बैनामा करने को तैयार हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विपिन ने बताया कि 75 लाख रुपये अलग-अलग तिथियों में नकद व शेष रकम आठ किस्तों में मां वाराही इंटरप्राइजेज के अकाउंट से नैतिक इंटरप्राइजेज के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद बीमारी का बहाना करके बैनामा टालते रहे। जिस जगह पर जमीन बताई गई, वहां जाकर पता किया तो लोगों ने बताया कि इस नाम से वहां किसी की जमीन नहीं है। खतौनी का मुआयना कराया तो पता चला कि आरोपियों ने हो खतौनी दिखाई वह कूटरचित है। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
