{"_id":"6927403c7f177fdc35039bf9","slug":"five-blos-amazing-performance-100-sir-at-booths-gonda-news-c-100-1-slko1026-147830-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: पांच बीएलओ का कमाल, बूथों पर 100 फीसदी एसआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: पांच बीएलओ का कमाल, बूथों पर 100 फीसदी एसआईआर
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 26 Nov 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में अब तक जिले के पांच बीएलओ ने 100 फीसदी काम पूरा किया है। बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम प्रियंका निरंजन इन बीएलओ को सम्मानित करेंगी। साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र के 15 ऐसे बीएलओ को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा, जो सबसे पहले एसआईआर का काम पूरा करेंगे।
विकास भवन से लेकर तहसीलों, विधानसभा व बूथ स्तर पर बुधवार को मतदाताओं के एसआईआर फॉर्म भरवाने के साथ ही फीडिंग कराई गई।लगभग 35 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के एसआईआर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चार दिसंबर तक सभी सातों विधानसभा क्षेत्र के 25.52 लाख मतदाताओं की एसआईआर की प्रक्रिया पूरी की जानी है।
मेहनौन विधानसभा के बूथ संख्या 155 पर कार्यरत बीएलओ सहायक अध्यापक भोलेनाथ गुप्ता, गौरा के बूथ संख्या 255 की बीएलओ सहायक अध्यापक अनीता, बूथ संख्या 220 की बीएलओ शशिबाला, बूथ संख्या 122 के सौरभ सिंह व बूथ संख्या 99 के बीएलओ काजी मंजूर अहमद ने सबसे पहले 100 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन का काम पूरा किया है। डीडीओ सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गौरा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की प्रगति काफी अच्छी है।
एडीएम आलोक कुमार ने बताया कि पांच बीएलओ ने शत-प्रतिशत एसआईआर किया है। बृहस्पतिवार को इन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही अच्छा काम करने वाले बीएलओ की सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 15-15 बीएलओ सम्मानित किए जाएंगे।
निकाली गई जागरूकता रैली
करनैलगंज। एसआईआर फॉर्म भरने और जमा कराने के लिए बुधवार को जागरूकता रैली निकाली गई। कंपोजिट विद्यालय करनैलगंज से उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली मौर्यनगर, कसगरान, बालूगंज, हरिदास नाका सेल्फी पॉइंट, सकरौरा चौराहा तथा बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः विद्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एसआईआर फॉर्म समय से भरने संबंधी नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। बीईओ सुशील कुमार सिंह, प्रधानाचार्य दिनेश सिंह, शिक्षक चितरंजन त्रिपाठी, शिल्पी मौर्या, सानिया सिद्दीक़ी, गौसिया शम्सी, दीपक गौतम आदि शामिल रहे।
Trending Videos
विकास भवन से लेकर तहसीलों, विधानसभा व बूथ स्तर पर बुधवार को मतदाताओं के एसआईआर फॉर्म भरवाने के साथ ही फीडिंग कराई गई।लगभग 35 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के एसआईआर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चार दिसंबर तक सभी सातों विधानसभा क्षेत्र के 25.52 लाख मतदाताओं की एसआईआर की प्रक्रिया पूरी की जानी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेहनौन विधानसभा के बूथ संख्या 155 पर कार्यरत बीएलओ सहायक अध्यापक भोलेनाथ गुप्ता, गौरा के बूथ संख्या 255 की बीएलओ सहायक अध्यापक अनीता, बूथ संख्या 220 की बीएलओ शशिबाला, बूथ संख्या 122 के सौरभ सिंह व बूथ संख्या 99 के बीएलओ काजी मंजूर अहमद ने सबसे पहले 100 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन का काम पूरा किया है। डीडीओ सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गौरा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की प्रगति काफी अच्छी है।
एडीएम आलोक कुमार ने बताया कि पांच बीएलओ ने शत-प्रतिशत एसआईआर किया है। बृहस्पतिवार को इन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही अच्छा काम करने वाले बीएलओ की सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 15-15 बीएलओ सम्मानित किए जाएंगे।
निकाली गई जागरूकता रैली
करनैलगंज। एसआईआर फॉर्म भरने और जमा कराने के लिए बुधवार को जागरूकता रैली निकाली गई। कंपोजिट विद्यालय करनैलगंज से उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली मौर्यनगर, कसगरान, बालूगंज, हरिदास नाका सेल्फी पॉइंट, सकरौरा चौराहा तथा बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः विद्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एसआईआर फॉर्म समय से भरने संबंधी नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। बीईओ सुशील कुमार सिंह, प्रधानाचार्य दिनेश सिंह, शिक्षक चितरंजन त्रिपाठी, शिल्पी मौर्या, सानिया सिद्दीक़ी, गौसिया शम्सी, दीपक गौतम आदि शामिल रहे।