{"_id":"69274054786f424f4f0f3ee3","slug":"pregnant-woman-assaulted-baby-dies-three-days-after-birth-gonda-news-c-100-1-gon1041-147828-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: गर्भवती से मारपीट, जन्म के तीन दिन बाद शिशु की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: गर्भवती से मारपीट, जन्म के तीन दिन बाद शिशु की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 26 Nov 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बभनान/मसकनवा। गर्भवती महिला की पिटाई के बाद जन्मे बच्चे की तीन दिन बाद मौत का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस को तहरीर दी गई है।
तालागंज ग्रांट कोइरीपुर गांव की शिलादेवी ने छपिया थाने में तहरीर दी है। इसमें बताया कि 21 नवंबर की सायं छह बजे उनका पुत्र शिवकुमार गांव निवासी पवन के घर जा रहा था। वह सड़क पर खड़ी होकर शिवकुमार को पुकार रही थीं। तभी कुछ लोगों ने रंजिश के चलते लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी। वह गर्भवती थीं। पिटाई से गंभीर चोटों के बाद उन्हें सीएचसी छपिया ले जाया गया, जहां 22 नवंबर को उन्होंने बच्चे को जन्म दिया। मगर तीन दिन बाद मंगलवार रात बच्चे की मृत्यु हो गई। प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्षों के बीच जमीन का विवाद है। (संवाद)
Trending Videos
तालागंज ग्रांट कोइरीपुर गांव की शिलादेवी ने छपिया थाने में तहरीर दी है। इसमें बताया कि 21 नवंबर की सायं छह बजे उनका पुत्र शिवकुमार गांव निवासी पवन के घर जा रहा था। वह सड़क पर खड़ी होकर शिवकुमार को पुकार रही थीं। तभी कुछ लोगों ने रंजिश के चलते लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी। वह गर्भवती थीं। पिटाई से गंभीर चोटों के बाद उन्हें सीएचसी छपिया ले जाया गया, जहां 22 नवंबर को उन्होंने बच्चे को जन्म दिया। मगर तीन दिन बाद मंगलवार रात बच्चे की मृत्यु हो गई। प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्षों के बीच जमीन का विवाद है। (संवाद)