{"_id":"6967d8f992118a1c0b03b06b","slug":"former-block-chiefs-son-and-associate-arrested-for-giving-fake-information-about-robbery-gonda-news-c-100-1-slko1026-150349-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: लूट की फर्जी सूचना देने में पूर्व ब्लाॅक प्रमुख का बेटा व साथी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: लूट की फर्जी सूचना देने में पूर्व ब्लाॅक प्रमुख का बेटा व साथी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। शहर में एक मोबाइल शॉप से दो लाख रुपये की लूट की झूठी सूचना देना दो युवकों को महंगा पड़ गया। जांच में सूचना फर्जी निकली। इसके बाद पुलिस ने मामले में झंझरी ब्लॉक के पूर्व प्रमुख के बेटे समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
नगर कोतवाल विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार रात यूपी 112 पर सूचना मिली कि टामसन तिराहे के पास स्थित एक मोबाइल की एक दुकान पर बाइक सवार सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर दो लाख रुपये लूट लिए है। धरपकड़ के लिए नगर कोतवाली, एसओजी समेत कई टीमें लगाई गईं। जांच में जिस मोबाइल नंबर से सूचना दी गई थी, उसे ट्रेस करने के बाद सूचना देने वाले युवक से संपर्क किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम रघुनाथ गोस्वामी उर्फ लल्ला बाबा निवासी इमरती विशेन नगर कोतवाली बताया।
पूछताछ में उसने बताया कि उसकी बाइक की कार सवार लोगों से टक्कर हो गई थी। इसकी जानकारी उसने अपने मित्र झंझरी ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम भवन तिवारी के पुत्र राहुल तिवारी निवासी चौरी हरसो पट्टी मोतीगंज को दी। राहुल टामसन तिराहे के पास मोबाइल की दुकान चलाता है। उसके कहने पर उसने मोबाइल की दुकान से दो लाख रुपये लूट की फर्जी सूचना दी थी। कोतवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Trending Videos
नगर कोतवाल विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार रात यूपी 112 पर सूचना मिली कि टामसन तिराहे के पास स्थित एक मोबाइल की एक दुकान पर बाइक सवार सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर दो लाख रुपये लूट लिए है। धरपकड़ के लिए नगर कोतवाली, एसओजी समेत कई टीमें लगाई गईं। जांच में जिस मोबाइल नंबर से सूचना दी गई थी, उसे ट्रेस करने के बाद सूचना देने वाले युवक से संपर्क किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम रघुनाथ गोस्वामी उर्फ लल्ला बाबा निवासी इमरती विशेन नगर कोतवाली बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में उसने बताया कि उसकी बाइक की कार सवार लोगों से टक्कर हो गई थी। इसकी जानकारी उसने अपने मित्र झंझरी ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम भवन तिवारी के पुत्र राहुल तिवारी निवासी चौरी हरसो पट्टी मोतीगंज को दी। राहुल टामसन तिराहे के पास मोबाइल की दुकान चलाता है। उसके कहने पर उसने मोबाइल की दुकान से दो लाख रुपये लूट की फर्जी सूचना दी थी। कोतवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
