{"_id":"6967d8da71ddb1f10e0da292","slug":"paraspur-bypass-will-be-built-soon-with-rs-13-crore-gonda-news-c-100-1-gon1003-150346-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: 13 करोड़ रुपये से जल्द बनेगा परसपुर बाईपास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: 13 करोड़ रुपये से जल्द बनेगा परसपुर बाईपास
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:26 PM IST
विज्ञापन
परसपुर में यहीं से होकर निकलेगा बाईपास।
विज्ञापन
गोंडा। लोक निर्माण विभाग ने नगर पंचायत परसपुर में जाम की समस्या से निपटने के लिए कवायद तेज कर दी है। 13 करोड़ रुपये से परसपुर बाईपास का निर्माण किया जाएगा। प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। अप्रैल से काम शुरू करने की तैयारी है।
परसपुर कस्बे में जिले के साथ ही लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, अयोध्या आदि जनपदों से आने वाले वाहनों का भारी दबाव रहता है। यहीं से होकर माझा क्षेत्र के बड़े पैमाने पर किसान गन्ना लेकर कुंदुरुखी, बजाज और मैजापुर चीनी मिल जाते हैं। धार्मिक और पौराणिक आधार पर श्रद्धालु पसका जाने के लिए रोड का इस्तेमाल करते हैं। परसपुर कस्बे में चारों तरफ से आने वाले वाहनों का भारी दबाव रहता है। इससे यहां रोजाना जाम की समस्या रहती है।
पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-2 के अवर अभियंता राम निवास ने बताया कि कुल पांच किलोमीटर लंबे बाईपास का निर्माण किया जाएगा। नवाबगंज-करनैलगंज स्टेट हाईवे पर चरहुआं गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप से नहर पटरी पर होते हुए बल्दूपुरवा के पास ट्रैक्टर एजेंसी तक बाईपास का निर्माण होगा। (संवाद)
Trending Videos
परसपुर कस्बे में जिले के साथ ही लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, अयोध्या आदि जनपदों से आने वाले वाहनों का भारी दबाव रहता है। यहीं से होकर माझा क्षेत्र के बड़े पैमाने पर किसान गन्ना लेकर कुंदुरुखी, बजाज और मैजापुर चीनी मिल जाते हैं। धार्मिक और पौराणिक आधार पर श्रद्धालु पसका जाने के लिए रोड का इस्तेमाल करते हैं। परसपुर कस्बे में चारों तरफ से आने वाले वाहनों का भारी दबाव रहता है। इससे यहां रोजाना जाम की समस्या रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-2 के अवर अभियंता राम निवास ने बताया कि कुल पांच किलोमीटर लंबे बाईपास का निर्माण किया जाएगा। नवाबगंज-करनैलगंज स्टेट हाईवे पर चरहुआं गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप से नहर पटरी पर होते हुए बल्दूपुरवा के पास ट्रैक्टर एजेंसी तक बाईपास का निर्माण होगा। (संवाद)
