गोंडा। पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने अभियान शुरू कर दिया है। आंदोलन को मजबूत करने के लिए सभी विभागों के पांच हजार पेंशन विहीन शिक्षक - कर्मचारियों को सदस्य बनाने का अभियान शुरू किया है। मंगलवार को जिला अध्यक्ष अमर यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड में पेंशन बहाली के बाद यूपी में भी पेंशन बहाली के लिए चल रहे आंदोलन को तेज कर दिया गया है। पुरानी पेंशन बहाली अब देश का सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका है।
जिला महामंत्री कृष्ण गोपाल दूरबार ने कहा कि अटेवा शिक्षकों कर्मचारियों को इस आंदोलन से जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चला रहा है। एक हजार शिक्षक कर्मचारियों ने सदस्यता ले ली है। जिला कोषाध्यक्ष संदीप मौर्य ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश मे पेंशन बहाल कराने का लक्ष्य है।
बैठक में मुजेहना ब्लाक कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिसमें राकेश कुमार को ब्लॉक अध्यक्ष, धर्मवीर सिंह को महामंत्री एवं अमरनाथ पटेल को ब्लाक कोषाध्यक्ष बनाया। तस्लीम अली को जिला प्रचार मंत्री की जिम्मेदारी दी। इस अवसर पर हनुमंत लाल शुक्ला, ओमप्रकाश पासवान, गौरव पांडेय, हिमांशु शुक्ला, जगन्नाथ चौरसिया, रत्नेश द्विवेदी, भजन लाल, सुरेंद्र कुमार, रामकेवल, शिवशंकर आदि रहे।