{"_id":"694837d232ad683b710b4448","slug":"people-shivered-in-the-cold-20-buses-had-to-be-stopped-on-the-way-due-to-dense-fog-gonda-news-c-100-1-slko1026-149175-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: ठंड से कांप उठे लोग, घने कोहरे से रास्ते में रोकनी पड़ीं 20 बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: ठंड से कांप उठे लोग, घने कोहरे से रास्ते में रोकनी पड़ीं 20 बसें
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
गोंडा में कोहरे के बीच जाते वाहन। - संवाद
विज्ञापन
गोंडा। इस सीजन में रविवार को सबसे सर्द मौसम रहा। अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम नौ डिग्री सेल्सियस रहा। ठंड व गलन से लोग कांप उठे। रविवार सुबह करीब 11 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। ओस टपकती रही। सुबह दृश्यता कम होने से रोडवेज की 20 बसें रास्ते में रोकनी पड़ीं। इससे यात्री परेशान रहे।
शनिवार रात आठ बजे से ही घना कोहरा छा गया। खुले क्षेत्र में कोहरा अधिक होने के कारण दृश्यता शून्य रही। रविवार सुबह वाहनों में सफर कर रहे लोगों के लिए ठंड असहनीय हो रही थी। मध्यम गति से चली बर्फीली हवा से लोग ठिठुरते नजर आए।
रोडवेज के एआरएम कपिलदेव ने बताया कि चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि दृश्यता कम होने पर बसों को ढाबों या पेट्रोलपंप आदि स्थानों पर कुछ समय के लिए रोक लें, जब उन्हें लगे यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचा सकते हैं तो ही बस चलाएं। एआरएम ने बताया कि रविवार सुबह कम दृश्यता होने के कारण लखनऊ और कानपुर की 20 बसों को रास्ते में रोकना पड़ा। इससे लखनऊ से गोंडा की तीन घंटे की दूरी चार से साढ़े चार घंटे में तय हुई।
Trending Videos
शनिवार रात आठ बजे से ही घना कोहरा छा गया। खुले क्षेत्र में कोहरा अधिक होने के कारण दृश्यता शून्य रही। रविवार सुबह वाहनों में सफर कर रहे लोगों के लिए ठंड असहनीय हो रही थी। मध्यम गति से चली बर्फीली हवा से लोग ठिठुरते नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोडवेज के एआरएम कपिलदेव ने बताया कि चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि दृश्यता कम होने पर बसों को ढाबों या पेट्रोलपंप आदि स्थानों पर कुछ समय के लिए रोक लें, जब उन्हें लगे यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचा सकते हैं तो ही बस चलाएं। एआरएम ने बताया कि रविवार सुबह कम दृश्यता होने के कारण लखनऊ और कानपुर की 20 बसों को रास्ते में रोकना पड़ा। इससे लखनऊ से गोंडा की तीन घंटे की दूरी चार से साढ़े चार घंटे में तय हुई।
