{"_id":"68c4634075362ff42d0e5455","slug":"roads-will-be-built-in-all-seven-assembly-constituencies-with-rs-28-crore-gonda-news-c-100-1-slko1028-143745-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: सातों विधानसभा क्षेत्र में 28 करोड़ से बनेंगी सड़कें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: सातों विधानसभा क्षेत्र में 28 करोड़ से बनेंगी सड़कें
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 12 Sep 2025 11:45 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
गोंडा। जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए शासन ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से चार करोड़ रुपये की कार्ययोजना मांगी है। लोक निर्माण विभाग की ओर से सर्वे कराकर करीब 30 सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
जिले में कई ऐसी सड़कें हैं, जिनकी मरम्मत वर्षों से नहीं हो पाई है। विभागीय अधिकारी बजट न होने का हवाला देते हैं। इसका खामियाजा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भुगतना पड़ता है। प्रतिदिन लोग गड्ढायुक्त सड़क पर आवागमन करने को मजबूर होते हैं। शासन ने विधानसभावार चार करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है। पहले ये लक्ष्य 10 करोड़ रुपये था, लेकिन इसके बाद दो चरणों में सड़कों के निर्माण की बात कही गई। जिस पर चार करोड़ रुपये के प्रस्ताव मांगे गए। लोक निर्माण विभाग ने सड़कों का सर्वे कराकर प्रस्ताव तैयार कराया है।
जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में करीब 30 सड़कों के निर्माण की कार्ययोजना शासन को भेजी गई है। इन सड़कों के निर्माण पर 28 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस कार्ययोजना में उन सड़कों को तरजीह दी गई है जो लंबे समय से क्षतिग्रस्त हैं या फिर ऐसे गांव जो अभी तक पक्की सड़क से नहीं जुड़ पाए हैं। 150 से 250 आबादी वाले गांव भी चिह्नित किए गए हैं। जहां सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता पीके त्रिपाठी का कहना है कि शासन के निर्देश पर कार्ययोजना भेजी गई है। स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य कराया जाएगा।
2.05 करोड़ से बनेंगी सड़कें, सुगम होगा आवागमन
गोंडा। मेहनौन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सड़क बनाने के साथ ही इंटरलॉकिंग कराई जाएगी। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की ओर से 19 परियोजनाओं का एस्टीमेट शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
इटियाथोक के ग्राम करुवा में प्यारे पांडेय के खेत से रामयज्ञ दूबे के आवास तक सीसी रोड का निर्माण कराया जाना है। इस पर 21 लाख रुपये खर्च का अनुमान है। इसी तरह बेलवा बहुता गांव में नहर पटरी से शिव मंदिर होते हुए सीताराम तिवारी के घर तक सीसी रोड, धानेपुर-पारासराय मार्ग से जूनियर हाईस्कूल बस्ती व पंचायत घर होते हुए शास्त्री के आवास तक सीसी रोड के निर्माण पर 21-21 लाख रुपये खर्च होंगे। ग्राम सीर बनकट में मो. हनीफ के घर से प्राथमिक विद्यालय होते हुए छोटकऊ प्रजापति के घर तक 16.5 लाख रुपये से सीसी रोड बनाई जाएगी। ग्राम गूंगीदेई में प्रधानमंत्री सड़क योजना से सीसी रोड तक लेपन का कार्य कराया जाएगा। इस तरह कुल 19 स्थानों पर दो करोड़ पांच लाख रुपये की लागत से सड़क बनाने, इंटरलॉकिंग व रबरमोल्ड इंटरलॉकिंग कार्य कराने की योजना बनाई गई है। अधिशासी अभियंता जेबी सिंह ने बताया कि एस्टीमेट शासन को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलने पर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। (संवाद)

Trending Videos
जिले में कई ऐसी सड़कें हैं, जिनकी मरम्मत वर्षों से नहीं हो पाई है। विभागीय अधिकारी बजट न होने का हवाला देते हैं। इसका खामियाजा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भुगतना पड़ता है। प्रतिदिन लोग गड्ढायुक्त सड़क पर आवागमन करने को मजबूर होते हैं। शासन ने विधानसभावार चार करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है। पहले ये लक्ष्य 10 करोड़ रुपये था, लेकिन इसके बाद दो चरणों में सड़कों के निर्माण की बात कही गई। जिस पर चार करोड़ रुपये के प्रस्ताव मांगे गए। लोक निर्माण विभाग ने सड़कों का सर्वे कराकर प्रस्ताव तैयार कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में करीब 30 सड़कों के निर्माण की कार्ययोजना शासन को भेजी गई है। इन सड़कों के निर्माण पर 28 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस कार्ययोजना में उन सड़कों को तरजीह दी गई है जो लंबे समय से क्षतिग्रस्त हैं या फिर ऐसे गांव जो अभी तक पक्की सड़क से नहीं जुड़ पाए हैं। 150 से 250 आबादी वाले गांव भी चिह्नित किए गए हैं। जहां सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता पीके त्रिपाठी का कहना है कि शासन के निर्देश पर कार्ययोजना भेजी गई है। स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य कराया जाएगा।
2.05 करोड़ से बनेंगी सड़कें, सुगम होगा आवागमन
गोंडा। मेहनौन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सड़क बनाने के साथ ही इंटरलॉकिंग कराई जाएगी। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की ओर से 19 परियोजनाओं का एस्टीमेट शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
इटियाथोक के ग्राम करुवा में प्यारे पांडेय के खेत से रामयज्ञ दूबे के आवास तक सीसी रोड का निर्माण कराया जाना है। इस पर 21 लाख रुपये खर्च का अनुमान है। इसी तरह बेलवा बहुता गांव में नहर पटरी से शिव मंदिर होते हुए सीताराम तिवारी के घर तक सीसी रोड, धानेपुर-पारासराय मार्ग से जूनियर हाईस्कूल बस्ती व पंचायत घर होते हुए शास्त्री के आवास तक सीसी रोड के निर्माण पर 21-21 लाख रुपये खर्च होंगे। ग्राम सीर बनकट में मो. हनीफ के घर से प्राथमिक विद्यालय होते हुए छोटकऊ प्रजापति के घर तक 16.5 लाख रुपये से सीसी रोड बनाई जाएगी। ग्राम गूंगीदेई में प्रधानमंत्री सड़क योजना से सीसी रोड तक लेपन का कार्य कराया जाएगा। इस तरह कुल 19 स्थानों पर दो करोड़ पांच लाख रुपये की लागत से सड़क बनाने, इंटरलॉकिंग व रबरमोल्ड इंटरलॉकिंग कार्य कराने की योजना बनाई गई है। अधिशासी अभियंता जेबी सिंह ने बताया कि एस्टीमेट शासन को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलने पर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। (संवाद)