{"_id":"6963dc68abe848cbdb0a8666","slug":"ruckus-after-childrens-dispute-elderly-man-dies-gonda-news-c-13-1-lko1034-1555811-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: बच्चों के विवाद के बाद हंगामा, बुजुर्ग की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: बच्चों के विवाद के बाद हंगामा, बुजुर्ग की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:52 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। खरगूपुर के राजाजोत गांव में रविवार शाम बच्चों के बीच हुए विवाद ने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया। बच्चों की कहासुनी के बाद महिलाओं में झड़प शुरू हो गई। इसी दौरान बीचबचाव करने पहुंचे 70 वर्षीय ध्रुव नारायण की गिरने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, रविवार को ध्रुव नारायण के दामाद संतोष के भांजे सहदेव का कुछ लोगों से विवाद हो गया था। शाम को इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो दोनों पक्षों की महिलाएं भिड़ गईं। शोर-शराबा सुनकर बुजुर्ग ध्रुव नारायण घर से निकल आए और लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान अचानक वह गिर पड़े, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां देर रात उनकी मौत हो गई।
खरगूपुर के प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात है। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। (संवाद)
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, रविवार को ध्रुव नारायण के दामाद संतोष के भांजे सहदेव का कुछ लोगों से विवाद हो गया था। शाम को इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो दोनों पक्षों की महिलाएं भिड़ गईं। शोर-शराबा सुनकर बुजुर्ग ध्रुव नारायण घर से निकल आए और लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान अचानक वह गिर पड़े, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां देर रात उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
खरगूपुर के प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात है। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। (संवाद)