{"_id":"6956be30fead06a53c0c2acf","slug":"sanjay-singh-on-bajrang-punia-said-do-not-do-politics-in-wrestling-gonda-news-c-100-1-slko1026-149709-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: बजरंग पूनिया पर संजय सिंह ने कहा कुश्ती में राजनीति न करें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: बजरंग पूनिया पर संजय सिंह ने कहा कुश्ती में राजनीति न करें
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 02 Jan 2026 12:04 AM IST
विज्ञापन
संजय सिंह।
विज्ञापन
गोंडा। भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने बजरंग पूनिया पर एक बार फिर हमला बोला। कहा कि कुछ पहलवानों का कुश्ती में अब कोई मतलब नहीं रह गया है और वे केवल राजनीति से जुड़े हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो राजनीति करना चाहते हैं, वो जाकर करें, हमारी खेल की दुनिया में राजनीति मत घुसाइए।
बृहस्पतिवार को नवाबगंज पहुंचे कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नंदिनी गो माता का आशीर्वाद लिया और बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह से मुलाकात की। कहाकि कुलदीप सेंगर निर्दोष हैं और उनका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि यदि विनेश फोगाट कुश्ती में लौटना चाहती हैं, तो उनका स्वागत होगा, लेकिन केवल नियमों और ट्रायल के अनुसार। इस वर्ष नेशनल स्तर पर पदक जीतने वाले चार खिलाड़ियों के बीच ही ट्रायल होगा। उन्होंने कहा कि 2024 और 2025 में विनेश फोगाट ने किसी नेशनल प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कुश्ती में व्यवधान और नुकसान के बावजूद खेल के भविष्य पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि अगले ओलंपिक के लिए पांच मेडल की योजना बनाई गई है।
बताया कि कुश्ती के लिए 285 दिनों का विशेष प्रशिक्षण कैंप की योजना है। विदेशी कोच, न्यूट्रिशनिस्ट, स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच के साथ ही मानसिक तैयारी के लिए साइकोलॉजिस्ट की तैनाती की गई है।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को नवाबगंज पहुंचे कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नंदिनी गो माता का आशीर्वाद लिया और बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह से मुलाकात की। कहाकि कुलदीप सेंगर निर्दोष हैं और उनका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि यदि विनेश फोगाट कुश्ती में लौटना चाहती हैं, तो उनका स्वागत होगा, लेकिन केवल नियमों और ट्रायल के अनुसार। इस वर्ष नेशनल स्तर पर पदक जीतने वाले चार खिलाड़ियों के बीच ही ट्रायल होगा। उन्होंने कहा कि 2024 और 2025 में विनेश फोगाट ने किसी नेशनल प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कुश्ती में व्यवधान और नुकसान के बावजूद खेल के भविष्य पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि अगले ओलंपिक के लिए पांच मेडल की योजना बनाई गई है।
बताया कि कुश्ती के लिए 285 दिनों का विशेष प्रशिक्षण कैंप की योजना है। विदेशी कोच, न्यूट्रिशनिस्ट, स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच के साथ ही मानसिक तैयारी के लिए साइकोलॉजिस्ट की तैनाती की गई है।
