{"_id":"692c85d1362791945e06cbfb","slug":"search-intensified-for-the-accused-in-nitin-murder-case-gonda-news-c-100-1-slko1026-148024-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: नितिन हत्याकांड के आरोपियों की तलाश तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: नितिन हत्याकांड के आरोपियों की तलाश तेज
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 30 Nov 2025 11:28 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। व्यापारी नितिन मिश्र हत्याकांड के तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम सुल्तानपुर व लखनऊ जाएगी। पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर चुकी है। हत्याकांड में प्रयुक्त एसयूवी भी बरामद कर चुकी है।
नगर कोतवाली के रानीजोत निवासी व्यापारी नितिन मिश्र बुधवार रात अपने साथी अरुण मिश्र के साथ बाइक से परिचित को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे। स्टेशन के पास दोस्तों से कहासुनी हो गई। इस दौरान नशे में धुत आरोपियों ने नितिन और अरुण को एसयूवी से कुचल दिया था। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय नितिन की मौत हो गई थी। अरुण का इलाज चल रहा है। नितिन के पिता शंकर दयाल मिश्र की तहरीर पर आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने अभियुक्त अभय तिवारी, अतुल पांडेय व अंशुमान सिंह को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया था। बताया कि अरुण ने अभय को कई थप्पड़ जड़ दिए थे। इसी से आक्रोशित होकर आरोपियों ने अरुण व नितिन पर एसयूवी चढ़ा दी थी। पुलिस ने एफआईआर में हत्या की धारा बढ़ा दी है। वैभव दूबे, विवेक पांडेय व ऋषभ उर्फ रोहित सिंह की तलाश है। विवेचक सभाजीत सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ व सुल्तानपुर पुलिस टीम भेजी जाएगी।
Trending Videos
नगर कोतवाली के रानीजोत निवासी व्यापारी नितिन मिश्र बुधवार रात अपने साथी अरुण मिश्र के साथ बाइक से परिचित को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे। स्टेशन के पास दोस्तों से कहासुनी हो गई। इस दौरान नशे में धुत आरोपियों ने नितिन और अरुण को एसयूवी से कुचल दिया था। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय नितिन की मौत हो गई थी। अरुण का इलाज चल रहा है। नितिन के पिता शंकर दयाल मिश्र की तहरीर पर आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने अभियुक्त अभय तिवारी, अतुल पांडेय व अंशुमान सिंह को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया था। बताया कि अरुण ने अभय को कई थप्पड़ जड़ दिए थे। इसी से आक्रोशित होकर आरोपियों ने अरुण व नितिन पर एसयूवी चढ़ा दी थी। पुलिस ने एफआईआर में हत्या की धारा बढ़ा दी है। वैभव दूबे, विवेक पांडेय व ऋषभ उर्फ रोहित सिंह की तलाश है। विवेचक सभाजीत सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ व सुल्तानपुर पुलिस टीम भेजी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन