सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gonda News ›   Brother beats sister, strangles her to death and then runs over her body with car

Gonda News: भाई ने बहन को पीटा, गला दबाकर हत्या के बाद कार से रौंदा था शव

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा Updated Sun, 30 Nov 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन
Brother beats sister, strangles her to death and then runs over her body with car
बहन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार भाई मनीष। स्रोत: पुलिस
विज्ञापन
गोंडा। तरबगंज में पीडी बंधे पर 13 दिन पहले मिले युवती के शव की शिनाख्त के साथ ही पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है। युवती को किसी युवक से फोन पर बात करते हुए भाई ने पकड़ लिया था। पीटने के बाद उसके हाथ-पैर बांधकर बोरे में भर दिया और मां के साथ कार से मामा के घर ले जाने लगा। रास्ते में भाई ने मां की मदद से रस्सी से युवती का गला घोंट दिया। इसके बाद मां को मायके में छोड़कर भाई ने ममेरे भाई के साथ पीडी बंधे पर जाकर शव फेंकने के बाद कार से कुचला था। पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की है। आरोपी ममेरे भाई की तलाश की जा रही है।
Trending Videos


एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि 17 नवंबर को युवती का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एंटी माॅर्टम इंजरी आने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की एफआई दर्ज की। खुलासे के लिए सर्विलांस समेत पांच टीमें गठित कर जांच शुरू की गई। तरबगंज और अयोध्या के साेहावल तक कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इसी दौरान पता चला कि बस्ती के वाॅल्टरगंज इलाके के परसाजागीर गनेशपुर से एक युवती लापता है, लेकिन मामले में एफआईआर नहीं दर्ज है। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने परसाजागीर गनेशपुर निवासी मनीष और उसकी मां निर्मला देवी को बस्ती के वाॅल्टरगंज थाना मोड़ से रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मनीष ने बताया कि वह दो भाई और दो बहनें थीं। दोनों बहनें स्नातक की पढ़ाई कर रही थीं। बड़ा भाई पुणे में पत्थर की सप्लाई का काम करता है और वह आवास विकास बस्ती में काम करता है। मनीष ने बताया कि 16 नवंबर को वह दोस्तों के साथ गोरखपुर गया था। देर रात घर लौटा तो छोटी बहन फोन पर किसी लड़के से बात कर रही थी। ये देखकर वह गुस्से में आ गया। मां निर्मला ने भी बताया कि कई बार मना करने के बावजूद वह नहीं मान रही है। मनीष ने गुस्से में बहन का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। पिटाई करके रस्सी से उसके हाथ-पैर बांधने के बाद बोरे में भरकर मुंह बांध दिया। इसके बाद अपनी कार की डिकी में बोरा रखा। फिर मनीष ने अपने मामा के बेटे मुस्कान को फोन लगाया और मां के साथ उसके गांव के लिए निकल पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन

मामा के गांव पहुंचने से पहले ही निर्जन स्थान पर कार रोककर मनीष ने रस्सी से बहन का गला घोंट दिया। फिर मां को मामा के घर छोड़कर ममेरे भाई मुस्कान को अपनी कार में बैठाकर अकबरपुर टांडा की तरफ निकल पड़ा। रास्ते में पुल का निर्माण कार्य होने के कारण रास्ता बाधित देख लौटा आया। फिर दुबौलिया विशेश्वरगंज होते हुए नवाबगंज पहुंचा। जहां गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के बाद तरबगंज के पीडी बंधा मार्ग पर शव को डिकी से निकालकर सड़क पर फेंका। इसके बाद उसे कार से कुचला और मनकापुर-बभनान-गौरा होते हुए घर लौट गया। एसपी ने बताया कि खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपी मुस्कान की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed