{"_id":"692c88ec13da177bc103eeb2","slug":"the-woman-was-murdered-and-her-body-was-burnt-then-chopped-and-thrown-in-the-bushes-gonda-news-c-100-1-slko1026-148028-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: महिला की हत्या कर शव जलाया, फिर काटकर झाड़ियों में फेंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: महिला की हत्या कर शव जलाया, फिर काटकर झाड़ियों में फेंका
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 30 Nov 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन
धानेपुर के दम्मरिया के पास झाड़ियों में महिला के शव अवशेष तलाशती पुलिस टीम। - संवाद
विज्ञापन
मुजेहना। धानेपुर थाना क्षेत्र में रेतवागाड़ा-देवरदा सीमा से सटे जंगल में रविवार को एक महिला की हत्या करके शव जलाने और फिर अंग काटकर अलग-अलग स्थानों पर झाड़ियों में फेंकने का मामला सामने आया है। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने घटनास्थल से अधजला बांया पैर, एक हाथ और कुछ अन्य अंग बरामद किए हैं। मौके पर पायल, बिछुआ, चप्पल, बीयर के खाली केन, जली हुई हड्डियों के अवशेष, बाल और प्लास्टिक के हेयर-कैचर भी मिले हैं। सीओ सदर की अगुवाई में पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
ग्राम पंचायत रेतवागाड़ा व देवरदा की सीमा पर स्थित दम्मरिया में झाड़ियों के पास रविवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने अधजला मानव अंग पड़ा देखा। करीब जाकर देखा तो समझ में आया कि वह किसी महिला के शरीर का अंग है। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर धानेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सील कर छानबीन शुरू की गई।
पुलिस अधिकारी मान रहे हैं कि महिला की हत्या के बाद आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए पहले शव को जलाने की कोशिश की। शव पूरी तरह जल नहीं पाया तो धारदार हथियार से शरीर के टुकड़े करके अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिए गए। पुलिस ने झाड़ियों में तलाश की तो कुछ दूरी पर महिला का एक हाथ और मांस का लोथड़ा पड़ा मिला। मुख्य स्थल पर बांया पैर अधजली अवस्था में मिला, जिसमें पायल व बिछुआ था। आसपास के गांवों में पूछताछ के बावजूद मृतका की पहचान नहीं हो सकी।
सीओ सदर शिल्पा वर्मा ने बताया कि महिला का अधजला शव मिला है। उम्र करीब 35 वर्ष होगी। फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड बुलाकर मौके पर पड़ताल की गई है। मौके पर राख भी मिली है। सीओ का कहना है कि महिला की हत्या करके शव जलाया गया या स्वाभाविक मृत्यु के बाद? इसकी जांच की जा रही है। शिनाख्त के लिए जिलेभर के थानों से गुमशुदगी का ब्योरा मंगाकर मिलान शुरू कर दिया गया है।
जुटाए जा रहे तकनीकी साक्ष्य
फोरेंसिक टीम ने मौके से जले अवशेष, हड्डियों के टुकड़े, बाल और अन्य साक्ष्य कब्जे में लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। पुलिस का कहना है कि डीएनए प्रोफाइलिंग से मृतका की पहचान और हत्या से जुड़े सुराग मिल सकते हैं। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। घटनास्थल के आसपास सक्रिय मोबाइल, कॉल डिटेल रिकॉर्ड व संदिग्ध गतिविधियों की भी गहन जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर धानेपुर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि किसी महिला के शव के कुछ हिस्से मिले हैं, अन्य की तलाश जारी है। पोस्टमार्टम और डीएनए जांच के आधार पर पहचान की कोशिश की जाएगी। बाबागंज-याकूबगंज मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
Trending Videos
ग्राम पंचायत रेतवागाड़ा व देवरदा की सीमा पर स्थित दम्मरिया में झाड़ियों के पास रविवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने अधजला मानव अंग पड़ा देखा। करीब जाकर देखा तो समझ में आया कि वह किसी महिला के शरीर का अंग है। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर धानेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सील कर छानबीन शुरू की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधिकारी मान रहे हैं कि महिला की हत्या के बाद आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए पहले शव को जलाने की कोशिश की। शव पूरी तरह जल नहीं पाया तो धारदार हथियार से शरीर के टुकड़े करके अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिए गए। पुलिस ने झाड़ियों में तलाश की तो कुछ दूरी पर महिला का एक हाथ और मांस का लोथड़ा पड़ा मिला। मुख्य स्थल पर बांया पैर अधजली अवस्था में मिला, जिसमें पायल व बिछुआ था। आसपास के गांवों में पूछताछ के बावजूद मृतका की पहचान नहीं हो सकी।
सीओ सदर शिल्पा वर्मा ने बताया कि महिला का अधजला शव मिला है। उम्र करीब 35 वर्ष होगी। फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड बुलाकर मौके पर पड़ताल की गई है। मौके पर राख भी मिली है। सीओ का कहना है कि महिला की हत्या करके शव जलाया गया या स्वाभाविक मृत्यु के बाद? इसकी जांच की जा रही है। शिनाख्त के लिए जिलेभर के थानों से गुमशुदगी का ब्योरा मंगाकर मिलान शुरू कर दिया गया है।
जुटाए जा रहे तकनीकी साक्ष्य
फोरेंसिक टीम ने मौके से जले अवशेष, हड्डियों के टुकड़े, बाल और अन्य साक्ष्य कब्जे में लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। पुलिस का कहना है कि डीएनए प्रोफाइलिंग से मृतका की पहचान और हत्या से जुड़े सुराग मिल सकते हैं। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। घटनास्थल के आसपास सक्रिय मोबाइल, कॉल डिटेल रिकॉर्ड व संदिग्ध गतिविधियों की भी गहन जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर धानेपुर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि किसी महिला के शव के कुछ हिस्से मिले हैं, अन्य की तलाश जारी है। पोस्टमार्टम और डीएनए जांच के आधार पर पहचान की कोशिश की जाएगी। बाबागंज-याकूबगंज मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।