{"_id":"694c27b15d15fa18bd00a448","slug":"sir-the-names-of-the-real-voters-have-disappeared-the-deceased-have-not-been-removed-gonda-news-c-100-1-gon1003-149306-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: साहब... गायब हो गया वास्तविक मतदाताओं का नाम... मृतक नहीं हटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: साहब... गायब हो गया वास्तविक मतदाताओं का नाम... मृतक नहीं हटे
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। साहब... मतदाता सूची से वास्तविक नाम काट दिए गए हैं... बुधवार को सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचे बेलसर के ग्राम पंचायत नकदही निवासी मनोज चौबे ने यह बात कही। परसपुर के सुसंडा निवासी संदीप पांडेय ने दावा किया कि मतदाता सूची में मृतकों का नाम भी नहीं हटाया। इतना ही नहीं विवाहिताएं जो दूसरी जगह मतदाता बन चुकी हैं, वो भी पंजीकृत हैं।
पंचायत चुनाव के लिए अनंतिम मतदाता सूची जारी करने के बाद आपत्तियों का दौर शुरू हो गया है। मनोज चौबे ने बताया कि पंचायत के 56 मतदाताओं के नाम गायब कर दिए गए, जोकि पहले से चुनाव में मतदान करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसडीएम व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी से मौखिक आपत्ति दर्ज कराई है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण ने बताया कि संबंधित ने मौखिक रूप से शिकायत दर्ज कराई है। उन्हें जरूरी दस्तावेज दिखा दिया गया है। तहसील से ही संबंधित नाम से जुड़े कोई दस्तावेज हासिल नहीं हुआ है। ऐसे में नाम कटने के दावे किए जा रहे हैं। मतदाताओं के पास 30 दिसंबर तक दावे व आपत्तियों के लिए अवसर है। संबंधित मतदाता दावे व आपत्तियों के आधार पर नाम जुड़वा, कटवा और त्रुटि सुधार कर सकते हैं।
खामियों में तेज हुए दावे व आपत्तियों का दौर
पसका। पंचायत अनंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के बाद परसपुर ब्लॉक के कई बूथों पर वोटरलिस्ट उपलब्ध नहीं हो पाई। परसपुर के सालपुर पाठक बीएलओ राजकुमार ने बताया कि उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है। एडीओ पंचायत राकेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि तहसील से सूची उपलब्ध होनी थी। ब्लॉक पर सूची उपलब्ध है। जरूरत के हिसाब से फोटो कॉपी दिया जा रहा है। इसके साथ ही ब्लॉकों में भी लोग दावे व आपत्तियां लेकर पहुंचने लगे हैं।
Trending Videos
पंचायत चुनाव के लिए अनंतिम मतदाता सूची जारी करने के बाद आपत्तियों का दौर शुरू हो गया है। मनोज चौबे ने बताया कि पंचायत के 56 मतदाताओं के नाम गायब कर दिए गए, जोकि पहले से चुनाव में मतदान करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसडीएम व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी से मौखिक आपत्ति दर्ज कराई है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण ने बताया कि संबंधित ने मौखिक रूप से शिकायत दर्ज कराई है। उन्हें जरूरी दस्तावेज दिखा दिया गया है। तहसील से ही संबंधित नाम से जुड़े कोई दस्तावेज हासिल नहीं हुआ है। ऐसे में नाम कटने के दावे किए जा रहे हैं। मतदाताओं के पास 30 दिसंबर तक दावे व आपत्तियों के लिए अवसर है। संबंधित मतदाता दावे व आपत्तियों के आधार पर नाम जुड़वा, कटवा और त्रुटि सुधार कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
खामियों में तेज हुए दावे व आपत्तियों का दौर
पसका। पंचायत अनंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के बाद परसपुर ब्लॉक के कई बूथों पर वोटरलिस्ट उपलब्ध नहीं हो पाई। परसपुर के सालपुर पाठक बीएलओ राजकुमार ने बताया कि उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है। एडीओ पंचायत राकेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि तहसील से सूची उपलब्ध होनी थी। ब्लॉक पर सूची उपलब्ध है। जरूरत के हिसाब से फोटो कॉपी दिया जा रहा है। इसके साथ ही ब्लॉकों में भी लोग दावे व आपत्तियां लेकर पहुंचने लगे हैं।
