सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gonda News ›   Special intensive review from today

Gonda News: विशेष गहन पुनरीक्षण आज से, घर-घर बंटेंगे गणना प्रपत्र

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा Updated Mon, 03 Nov 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन
Special intensive review from today
जिला निर्वाचन कार्यालय में तैयारी करते कर्मचारी। स्रोत: विभाग 
विज्ञापन
गोंडा। जिले में विधानसभावार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का काम मंगलवार से शुरू हो रहा है। बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण करेंगे। इसके साथ ही नए सिरे के मतदेय स्थलों के निर्धारण की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन, पुन: निर्धारण और नए मतदेय स्थल स्थापित करने के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे।
Trending Videos


सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद रजी ने बताया कि पहले 1,400 मतदाताओं पर एक मतदेय स्थल होता था। अब 1,200 मतदाताओं पर मतदेय स्थल का निर्धारण किया जाएगा। अब पुनरीक्षण के साथ ही मतदेय स्थलों के निर्धारण के लिए नए सिरे से प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आगामी छह से सात नवंबर के बीच राजनीतिक दलों की बैठक कर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इसके बाद 10 नवंबर को मतदेय स्थलों की सूची का अनंतिम प्रकाशन होगा। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूची उपलब्ध कराने के साथ ही सुझाव व आपत्तियां ली जाएंगी। सांसद, विधायक और दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनके दावे व आपत्तियों का निस्तारण करके 18 नवंबर को मतदेय स्थलों के निर्धारण की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

अधिकारियों के मुताबिक, जिले की मतदाता सूची में कुल 25.52 लाख मतदाता पंजीकृत हैं। अब मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर दो किलोमीटर से अधिक दूरी पर कोई भी मतदेय स्थल नहीं बनाया जाएगा। जिन मतदेय स्थलों के भवन पुराने व जर्जर नहीं हैं और दो किलोमीटर से अधिक दूरी तय नहीं करनी है, उनमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
दलों के कार्यालय के 200 मीटर के दायरे में नहीं बनेगा मतदेय स्थल


किसी भी राजनीतिक दल व लेबर यूनियन कार्यालय के 200 मीटर के दायरे में कोई भी मतदेय स्थल नहीं बनाया जाएगा। साथ ही अगर कोई मतदेय स्थल किसी राजनीतिक व्यक्ति के स्वामित्व वाले दुकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सामुदायिक केंद्र व विवाह घर आदि में है, तो उसके विकल्प की तलाश की जाएगी। मतदेय स्थलों को निजी भवन से सरकारी भवन में भी स्थानांतरित किया जाएगा।
नई आवासीय कॉलोनियों में बनेगा पोलिंग स्टेशन
ऐसे शहरी क्षेत्र जहां नई आवासीय कॉलोनियां गत कुछ वर्षों में बनी हैं और वहां नागरिक निवास करने लगे हैं, वहां भी यथासंभव पोलिंग स्टेशन बनाया जाएगा। इससे इन मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लंबी दूरी नहीं तय करनी होगी। विशेष परिस्थितियों में 300 मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों को रखना अपरिहार्य हो तो संबंधित का कारण स्पष्ट करना होगा।

जिले की मौजूदा स्थिति

07 विधानसभा क्षेत्र
25,52,007 मतदाता
11,93,239 महिलाएं
13,58,696 पुरुष
72 थर्ड जेंडर
1,661 मतदान केंद्र
2,726 मतदेय स्थल
(आंकड़ा स्रोत- जिला निर्वाचन कार्यालय)
घर-घर जाएंगे बीएलओ

विधानसभा वार गणना प्रपत्र की डाउनलोडिंग के साथ ही छपाई लगभग हो चुकी है। चार नवंबर से बीएलओ घर-घर जाकर सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटेंगे। उसे भरने के बाद वापस लेकर निर्देशों के अनुसार एसआईआर की प्रक्रिया पूरी करेंगे। मतदेय स्थलों के निर्धारण को लेकर भी जरूरी प्रक्रिया शुरू की गई है।
--आलोक कुमार, एडीएम


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article