{"_id":"694c2869d6e133d97a0ff98b","slug":"theft-of-lakhs-by-breaking-the-lock-of-the-silversmiths-shop-gonda-news-c-100-1-slko1026-149301-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: सर्राफ की दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: सर्राफ की दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:22 PM IST
विज्ञापन
चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान।
विज्ञापन
गोंडा। नगर कोतवाली में तिवारी बाजार स्थित सर्राफ की दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने मंगलवार रात 40 हजार रुपये व छह लाख के सोने-चांदी के नए और पुराने गहने पार कर दिए। चोरी का पता दुकानदार के भाई को तब लगा, जब पुलिसकर्मियों ने फोन पर जानकारी दी।
अयोध्या रोड स्थित ठाकुरद्वारा निवासी आशीष गुप्ता ने बताया कि उनके बड़े भाई राज किशोर गुप्ता की तिवारी बाजार में आभूषणों की दुकान है। 22 दिसंबर की रात बड़े भाई दुकान में ताला लगाकर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू चले गए थे। मंगलवार देर रात चोरों ने दुकान के शटर का चार ताले तोड़ दिए और अंदर घुस गए। इसके बाद आलमारी में रखे 40 हजार रुपये, 20 ग्राम सोना व 2 किलो चांदी के गहने लेकर भाग गए। चोर सीसीटीवी का डीवीआर और अन्य सामान भी उठा ले गए।
आशीष ने बताया कि पड़ोस के चाय के होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चार नकाबपोश आते दिखाई पड़े हैं। चारों के हाथ में लोहे की रॉड थी। चौकी प्रभारी अमरनाथ का कहना है कि रात में वह सिपाहियों के साथ गश्त पर निकले थे, सराफ की दुकान के पास कुछ देर गश्त करने के बाद आगे निकल गए। इसी दौरान चोरों ने ताला तोड़ दिया। निरीक्षक अपराध सभाजीत सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।
Trending Videos
अयोध्या रोड स्थित ठाकुरद्वारा निवासी आशीष गुप्ता ने बताया कि उनके बड़े भाई राज किशोर गुप्ता की तिवारी बाजार में आभूषणों की दुकान है। 22 दिसंबर की रात बड़े भाई दुकान में ताला लगाकर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू चले गए थे। मंगलवार देर रात चोरों ने दुकान के शटर का चार ताले तोड़ दिए और अंदर घुस गए। इसके बाद आलमारी में रखे 40 हजार रुपये, 20 ग्राम सोना व 2 किलो चांदी के गहने लेकर भाग गए। चोर सीसीटीवी का डीवीआर और अन्य सामान भी उठा ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आशीष ने बताया कि पड़ोस के चाय के होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चार नकाबपोश आते दिखाई पड़े हैं। चारों के हाथ में लोहे की रॉड थी। चौकी प्रभारी अमरनाथ का कहना है कि रात में वह सिपाहियों के साथ गश्त पर निकले थे, सराफ की दुकान के पास कुछ देर गश्त करने के बाद आगे निकल गए। इसी दौरान चोरों ने ताला तोड़ दिया। निरीक्षक अपराध सभाजीत सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।
