{"_id":"5b56047d4f1c1bc57a8b606a","slug":"91532363901-gorakhpur-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"ट्रक ऑपरेटरों का प्रदर्शन, आज मंत्री का घर घेरेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ट्रक ऑपरेटरों का प्रदर्शन, आज मंत्री का घर घेरेंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गोरखपुर।
Updated Tue, 24 Jul 2018 02:02 AM IST
विज्ञापन
truck strike
विज्ञापन
गोरखपुर। डीजल, पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने और टोल टैक्स खत्म करने समेत कई अन्य मांगें लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर शुरू हुई ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल लगातार चौथे दिन सोमवार को भी जारी रही। हड़ताल को प्रभावी बनाने के लिए गोरखपुर गुड्स ट्रांसर्पोट्स एसोसिएशन और गोरखपुर ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन से जुड़े ट्रांसपोर्टर ने गीडा में प्रदर्शन किया।
इस दौरान एचपी के फ ीलिंग स्टेशन पर पहुंच कर ट्रांसपोर्टरों से हड़ताल में शामिल होने तथा तेल की आपूर्ति रोकने की अपील की। एसोसिएशन ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला के घर का घेराव करने का एलान किया है। ट्रांसपोर्टर धर्मेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री से जुड़े विभाग की समस्याओं मसलन जीएसटी, ई-वे बिल आदि से संबंधित मांगें उनके सामने रखी जाएंगी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके तिवारी और गोरखपुर ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी पांडेय का कहना है कि मांगों पर सरकार जल्द निर्णय नहीं लेती है तो स्थिति भयावह होगी। ट्रांसपोर्टरों का दावा है कि हड़ताल शुरू होने से पहले रवाना हुए लंबी दूरी के ट्रक अपनी मंजिल पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में अब असर दिखने लगा है। फल- सब्जी, दूध समेत रोजमर्रा के तमाम सामानों की ढुलाई करने वाले ट्रकों को हमने हड़ताल में शामिल नहीं किया है मगर बहुत से ऐसे जरूरी सामन है जो अब मंहगे हो जाएंगे। यही नहीं सरकार अड़ी रही तो हम फल, सब्जी, दूध, दवाओं की आपूर्ति करने वाले ट्रकों को भी हड़ताल में शामिल करेंगे। इस दौरान रंजन तिवारी, मनोज यादव, अशोक यादव, लल्लन सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अब्दुल रसीद, मनीष सिंह, मोनू सिंह, संजीव सिंह, डीके सिन्हा, अशोक कपूर, सीपी रावत, गणेश सिंह, लोढ़ई बाबा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
इस दौरान एचपी के फ ीलिंग स्टेशन पर पहुंच कर ट्रांसपोर्टरों से हड़ताल में शामिल होने तथा तेल की आपूर्ति रोकने की अपील की। एसोसिएशन ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला के घर का घेराव करने का एलान किया है। ट्रांसपोर्टर धर्मेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री से जुड़े विभाग की समस्याओं मसलन जीएसटी, ई-वे बिल आदि से संबंधित मांगें उनके सामने रखी जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके तिवारी और गोरखपुर ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी पांडेय का कहना है कि मांगों पर सरकार जल्द निर्णय नहीं लेती है तो स्थिति भयावह होगी। ट्रांसपोर्टरों का दावा है कि हड़ताल शुरू होने से पहले रवाना हुए लंबी दूरी के ट्रक अपनी मंजिल पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में अब असर दिखने लगा है। फल- सब्जी, दूध समेत रोजमर्रा के तमाम सामानों की ढुलाई करने वाले ट्रकों को हमने हड़ताल में शामिल नहीं किया है मगर बहुत से ऐसे जरूरी सामन है जो अब मंहगे हो जाएंगे। यही नहीं सरकार अड़ी रही तो हम फल, सब्जी, दूध, दवाओं की आपूर्ति करने वाले ट्रकों को भी हड़ताल में शामिल करेंगे। इस दौरान रंजन तिवारी, मनोज यादव, अशोक यादव, लल्लन सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अब्दुल रसीद, मनीष सिंह, मोनू सिंह, संजीव सिंह, डीके सिन्हा, अशोक कपूर, सीपी रावत, गणेश सिंह, लोढ़ई बाबा आदि मौजूद रहे।