{"_id":"693f0439f5de7f8152082dfc","slug":"a-moving-truck-turned-into-a-ball-of-fire-the-driver-saved-his-life-by-jumping-out-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-133672-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: चलता ट्रक बना आग का गोला चालक ने कूद कर बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: चलता ट्रक बना आग का गोला चालक ने कूद कर बचाई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन
फोटो14एचएएमपी-09ट्रक में लगी आग। संवाद
विज्ञापन
भरुआ सुमेरपुर। कबरई की ओर जा रहे ट्रक में सीमेंट फैक्ट्री के पास अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी और ट्रक आग का गोला बन गया। यह देखकर कर चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। दमकल की गाडियां पहुंची और आग बुझाई।
शनिवार को रात करीब 10:00 बजे ट्रक चालक शिवशंकर निवासी पपरेंदा जनपद बांदा, परिचालक राजू के साथ कबरई की तरफ जा रहा था। हाईवे पर सीमेंट फैक्टरी के पास शार्ट सर्किट के चलते ट्रक में अचानक आग सुलग उठी।
चालक एवं परिचालक ने ट्रक से कूद कर जान बचाई और आग बुझाने का प्रयास किया। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग बुझाने के चक्कर में चालक मामूली रूप से झुलस गया। दमकल के पहुंचने से पहले ट्रक जल गया।
Trending Videos
शनिवार को रात करीब 10:00 बजे ट्रक चालक शिवशंकर निवासी पपरेंदा जनपद बांदा, परिचालक राजू के साथ कबरई की तरफ जा रहा था। हाईवे पर सीमेंट फैक्टरी के पास शार्ट सर्किट के चलते ट्रक में अचानक आग सुलग उठी।
विज्ञापन
विज्ञापन
चालक एवं परिचालक ने ट्रक से कूद कर जान बचाई और आग बुझाने का प्रयास किया। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग बुझाने के चक्कर में चालक मामूली रूप से झुलस गया। दमकल के पहुंचने से पहले ट्रक जल गया।
