{"_id":"6940529e3dbbe938e607bbb8","slug":"the-cold-weather-has-boosted-the-market-for-warm-clothing-with-increased-demand-for-italian-jackets-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-133709-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: सर्दी से गरमाया गर्म कपड़ों का बाजार, बढ़ी इटैलियन जैकेट की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: सर्दी से गरमाया गर्म कपड़ों का बाजार, बढ़ी इटैलियन जैकेट की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Mon, 15 Dec 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन
फोटो 15 एचएएमपी- 14 शहर स्थिति रेडीमेड दुकान में इटैलियन साइनिंग जैकेट देखते ग्राहक। संवाद
विज्ञापन
हमीरपुर। पिछले कुछ दिनों से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। इससे गर्म कपड़ों का बाजार गरमा गया है। बाजारों में जैकेट, ब्लेजर, स्वेटर, ऊनी टी-शर्ट और जर्सी की नई खेप पहुंच चुकी हैं। इटैलियन सायनिंग जैकेट, ब्लेजर पैटर्न जैकेट व कॉलरदार चैन स्वेटर की बाजार में सबसे अधिक मांग है। नई वैरायटी ग्राहकों को पसंद आ रही।
सहालग सीजन को देखते हुए लोग सर्दी से बचाव के साथ-साथ फैशनेबल ऊनी कपड़ों की खरीदारी में रुचि दिखा रहे हैं। किंग रोड स्थिति अशोका रेडीमेड के कारोबारी कहते हैं कि इस बार बच्चों, युवाओं और महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए स्टाइलिश डिजाइन और नए कलर शेड्स में कपड़ों की बड़ी रेंज मंगाई गई है। ऊनी टी-शर्ट और हाफ जैकेट की सबसे अधिक मांग है। ऊनी शर्ट 500 से 1,000 रुपये में, जबकि हाफ जैकेट 800 से 2,000 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध हैं।
शहर के किंग रोड स्थिति रेडीमेड के दुकानदार मो. मोनेस ने बताया कि ब्लेजर पैटर्न जैकेट बाजार में नई आई है। इसकी शुरूआत 1,500 रुपये से है। कॉलरदार चैन स्वेटर की शुरूआत 400-1000 रुपये तक है। इटैलियन सायनिंग जैकेट की 800 रुपये से शुरूआत है। लोग दिसंबर-जनवरी की ठंड और सहालग के मौसम को ध्यान में रखकर लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े खरीद रहे हैं। महिलाओं के लिए ऊनी स्कर्ट, ब्लेजर, हाफ कोट और पारंपरिक ड्रेस की नई वैरायटी आ चुकी हैं। बच्चों के लिए भी रंग-बिरंगे ऊनी कपड़ों की बिक्री हो रही।
ग्राहक ज्योती, पूजा ने बताया कि ऊनी ट्रैक सूट और फुल जैकेट पसंद आ रही है। इधर, शहर के तहसील तिराहा के पास फुटपाथ पर भी दुकानें सज गई हैं। कंबल की कई दुकानें लगी हैं। इन पर भी ग्राहकों की भीड़ हो रही है।
Trending Videos
सहालग सीजन को देखते हुए लोग सर्दी से बचाव के साथ-साथ फैशनेबल ऊनी कपड़ों की खरीदारी में रुचि दिखा रहे हैं। किंग रोड स्थिति अशोका रेडीमेड के कारोबारी कहते हैं कि इस बार बच्चों, युवाओं और महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए स्टाइलिश डिजाइन और नए कलर शेड्स में कपड़ों की बड़ी रेंज मंगाई गई है। ऊनी टी-शर्ट और हाफ जैकेट की सबसे अधिक मांग है। ऊनी शर्ट 500 से 1,000 रुपये में, जबकि हाफ जैकेट 800 से 2,000 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर के किंग रोड स्थिति रेडीमेड के दुकानदार मो. मोनेस ने बताया कि ब्लेजर पैटर्न जैकेट बाजार में नई आई है। इसकी शुरूआत 1,500 रुपये से है। कॉलरदार चैन स्वेटर की शुरूआत 400-1000 रुपये तक है। इटैलियन सायनिंग जैकेट की 800 रुपये से शुरूआत है। लोग दिसंबर-जनवरी की ठंड और सहालग के मौसम को ध्यान में रखकर लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े खरीद रहे हैं। महिलाओं के लिए ऊनी स्कर्ट, ब्लेजर, हाफ कोट और पारंपरिक ड्रेस की नई वैरायटी आ चुकी हैं। बच्चों के लिए भी रंग-बिरंगे ऊनी कपड़ों की बिक्री हो रही।
ग्राहक ज्योती, पूजा ने बताया कि ऊनी ट्रैक सूट और फुल जैकेट पसंद आ रही है। इधर, शहर के तहसील तिराहा के पास फुटपाथ पर भी दुकानें सज गई हैं। कंबल की कई दुकानें लगी हैं। इन पर भी ग्राहकों की भीड़ हो रही है।
