{"_id":"694055796e692fad270ab400","slug":"woman-strangled-to-death-fir-registered-against-three-people-hamirpur-news-c-12-1-knp1008-1360640-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: महिला की गला कसकर हत्या , तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: महिला की गला कसकर हत्या , तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Tue, 16 Dec 2025 12:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पौथिया (हमीरपुर)। सदर कोतवाली क्षेत्र में नहर किनारे एक विधवा का अर्द्धनग्न शव पड़ा मिला है। उसके गले पर चोट के निशान है। पिता ने गला घोंटकर हत्या का आरोप लगा तहरीर दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक गांव निवासी पुत्र ने बताया कि रविवार शाम पांच बजे उसकी मां थोड़ी देर बाद लौटने की बात कह घर से निकलीं थीं। रातभर न लौटने पर सोमवार सुबह नौ बजे चचेरे भाई के साथ मां को ढूंढने निकले थे, तभी बरदहा-सहजना मार्ग पर नहर किनारे खेत की मेड़ पर उनका शव पड़ा था। घटना की सूचना पुलिस को दी। बेटे ने बताया कि एक गांव का व दो कलौलीतीर के लड़कों के साथ मां का अक्सर आना-जाना था।
हत्या की सूचना पर एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा, अपर एसपी मनोज कुमार गुप्ता, सदर सीओ राजेश कमल, कोतवाल पवन पटेल, एसओजी व फील्ड यूनिट टीम सहित महिला इंस्पेक्टर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विधवा के पिता की तहरीर पर बरदहा गांव निवासी भल्लू निषाद व कलौलीतीर निवासी सोनू श्रीवास सहित एक अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कुछ मजदूरों के साथ उसका उठना बैठना भी था। जांच कराई जा रही है।
डॉ. दीक्षा शर्मा, एसपी।
शव की हालत देखते हुए दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। स्थानीय लोगो बिसरा सुरक्षित रखा गया है। स्लाइड बनाई गई है। रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ाई जा सकतीं हैं। चर्चा है कि पहले उसे शराब पिलाई गई। इसके बाद हत्या की गई होगी।
-- -- -- -- -- -- -- -
नाना बोले अनाथ हुए बच्चे
पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी की शादी 17 साल पहले की थी। दामाद की मौत दो साल पहले बीमारी से हो गई थी। इसके बाद से वह मजदूरी कर अपने दो बेटों की परवरिश कर रही थी। उसकी बेटी की हत्या की गई है। गले में निशान स्वयं ही पूरी कहानी बता रहे।
Trending Videos
एक गांव निवासी पुत्र ने बताया कि रविवार शाम पांच बजे उसकी मां थोड़ी देर बाद लौटने की बात कह घर से निकलीं थीं। रातभर न लौटने पर सोमवार सुबह नौ बजे चचेरे भाई के साथ मां को ढूंढने निकले थे, तभी बरदहा-सहजना मार्ग पर नहर किनारे खेत की मेड़ पर उनका शव पड़ा था। घटना की सूचना पुलिस को दी। बेटे ने बताया कि एक गांव का व दो कलौलीतीर के लड़कों के साथ मां का अक्सर आना-जाना था।
विज्ञापन
विज्ञापन
हत्या की सूचना पर एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा, अपर एसपी मनोज कुमार गुप्ता, सदर सीओ राजेश कमल, कोतवाल पवन पटेल, एसओजी व फील्ड यूनिट टीम सहित महिला इंस्पेक्टर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विधवा के पिता की तहरीर पर बरदहा गांव निवासी भल्लू निषाद व कलौलीतीर निवासी सोनू श्रीवास सहित एक अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कुछ मजदूरों के साथ उसका उठना बैठना भी था। जांच कराई जा रही है।
डॉ. दीक्षा शर्मा, एसपी।
शव की हालत देखते हुए दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। स्थानीय लोगो बिसरा सुरक्षित रखा गया है। स्लाइड बनाई गई है। रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ाई जा सकतीं हैं। चर्चा है कि पहले उसे शराब पिलाई गई। इसके बाद हत्या की गई होगी।
नाना बोले अनाथ हुए बच्चे
पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी की शादी 17 साल पहले की थी। दामाद की मौत दो साल पहले बीमारी से हो गई थी। इसके बाद से वह मजदूरी कर अपने दो बेटों की परवरिश कर रही थी। उसकी बेटी की हत्या की गई है। गले में निशान स्वयं ही पूरी कहानी बता रहे।
