{"_id":"694053ac557210d78e020033","slug":"jariya-defeated-jakhedi-by-four-wickets-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-133715-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: जरिया ने जखेड़ी को चार विकेट से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: जरिया ने जखेड़ी को चार विकेट से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Tue, 16 Dec 2025 12:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोहांड। क्षेत्र के टोला (औंता) गांव में चल रहे श्री सिद्धबाबा ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को जरिया व जखेड़ी की टीमों के बीच रोचक मुकाबला हुआ। जरिया की टीम ने चार विकेट से मैच जीत लिया।
जखेड़ी के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। टीम के प्रदर्शन दर्शकों को निराश किया और 10 ओवर के मैच में मात्र 56 रनों पर सिमट गई। जिसमें कप्तान रोहित के 12 रन शामिल रहे। जरिया टीम के शब्बीर अहमद ने दो विकेट लिए। जवाब में उतरी जरिया की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। टीम ने मात्र 8 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत दर्ज की। सालू ने 9 रनों का योगदान दिया। रूपेश खान व मनीष पाल ने रोचक अंदाज में मैच की कमेंट्री की।
Trending Videos
जखेड़ी के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। टीम के प्रदर्शन दर्शकों को निराश किया और 10 ओवर के मैच में मात्र 56 रनों पर सिमट गई। जिसमें कप्तान रोहित के 12 रन शामिल रहे। जरिया टीम के शब्बीर अहमद ने दो विकेट लिए। जवाब में उतरी जरिया की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। टीम ने मात्र 8 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत दर्ज की। सालू ने 9 रनों का योगदान दिया। रूपेश खान व मनीष पाल ने रोचक अंदाज में मैच की कमेंट्री की।
विज्ञापन
विज्ञापन
