{"_id":"691b7595bbc45a65cd0a28fb","slug":"a-power-station-will-be-built-on-sena-road-at-a-cost-of-rs-4-crore-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-132631-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: चार करोड़ रुपये से सैना रोड पर बनेगा बिजलीघर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: चार करोड़ रुपये से सैना रोड पर बनेगा बिजलीघर
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Tue, 18 Nov 2025 12:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। दक्षिणांचल विद्युत निगम ने राठ क्षेत्र के सैना रोड पर बिजली घर बनाए जाने की स्वीकृति दी है। 33 केवीए के इस बिजली घर में 5-5 केवीए के दो ट्रांसफार्मर रखे जाएंगे। बिजली विभाग इसमें करीब चार करोड़ रुपये खर्च करेगा। इससे नगर राठ के 16 हजार उपभोक्ताओं को ओवरलोड की समस्या से निजात मिलेगी।
नगर में करीब 16 हजार उपभोक्ता हैं। ओवरलोड के चलते यहां बिजली की समस्या बनी रहती है। आए दिन ट्रिपिंग व लोड के चलते बिजली उपकरण भी बंद पड़े रहते हैं। नलकूप तक नहीं चल पाते हैं। इन समस्याओं से निजात दिलाए जाने के लिए विभाग ने बिजनेस प्लान 2025-26 में 33 केवीए का बिजली घर बनाए जाने की कार्ययोजना तैयार कर अनुमोदन को भेजी था। शासन की इस पर स्वीकृति की मुहर लग गई है।
Trending Videos
नगर में करीब 16 हजार उपभोक्ता हैं। ओवरलोड के चलते यहां बिजली की समस्या बनी रहती है। आए दिन ट्रिपिंग व लोड के चलते बिजली उपकरण भी बंद पड़े रहते हैं। नलकूप तक नहीं चल पाते हैं। इन समस्याओं से निजात दिलाए जाने के लिए विभाग ने बिजनेस प्लान 2025-26 में 33 केवीए का बिजली घर बनाए जाने की कार्ययोजना तैयार कर अनुमोदन को भेजी था। शासन की इस पर स्वीकृति की मुहर लग गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन