{"_id":"691b740dec729a994000a61b","slug":"the-allegation-of-theft-of-rs-10-lakh-was-found-to-be-fake-in-the-police-investigation-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-132647-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: 10 लाख की चोरी का आरोप पुलिस जांच में निकला फर्जी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: 10 लाख की चोरी का आरोप पुलिस जांच में निकला फर्जी
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Tue, 18 Nov 2025 12:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राठ। किरायेदार पर 10 लाख की चोरी का मामला पुलिस जांच में फर्जी पाया गया। फील्ड यूनिट की गहन जांच के बाद जेवर व रुपये घर से ही बरामद हो गए हैं।
नगर के बुधौलियाना मोहल्ला निवासी गिरजा देवी ने सोमवार सुबह कोतवाली में तहरीर दी थी। इसमें सात लाख के जेवर व तीन लाख रुपये चोरी होने की बात कही थी। वृद्धा ने आरोप लगाया कि उसके किरायेदार ने चोरी की है। सूचना पर कोतवाल राकेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल की। घटना संदिग्ध होने पर फील्ड यूनिट को जांच के लिए बुला लिया। कोतवाल ने बताया कि फील्ड यूनिट टीम के साथ घर में गहनता से जांच पड़ताल की। जिन जेवर के चोरी होने की बात कही थी वह वृद्धा के घर से ही मिल गए हैं। साथ ही एक लाख 77 हजार रुपये भी घर में ही मिल गए। बताया कि वृद्धा की याददाश्त कमजोर है। वह गहने व रुपये रखकर भूल गई थी।
Trending Videos
नगर के बुधौलियाना मोहल्ला निवासी गिरजा देवी ने सोमवार सुबह कोतवाली में तहरीर दी थी। इसमें सात लाख के जेवर व तीन लाख रुपये चोरी होने की बात कही थी। वृद्धा ने आरोप लगाया कि उसके किरायेदार ने चोरी की है। सूचना पर कोतवाल राकेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल की। घटना संदिग्ध होने पर फील्ड यूनिट को जांच के लिए बुला लिया। कोतवाल ने बताया कि फील्ड यूनिट टीम के साथ घर में गहनता से जांच पड़ताल की। जिन जेवर के चोरी होने की बात कही थी वह वृद्धा के घर से ही मिल गए हैं। साथ ही एक लाख 77 हजार रुपये भी घर में ही मिल गए। बताया कि वृद्धा की याददाश्त कमजोर है। वह गहने व रुपये रखकर भूल गई थी।