{"_id":"691b75517ac8e9018205b597","slug":"not-learning-from-accidents-riding-bikes-without-helmets-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-132632-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: हादसों से नहीं ले रहे सीख, बिना हेलमेट दौड़ा रहे बाइक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: हादसों से नहीं ले रहे सीख, बिना हेलमेट दौड़ा रहे बाइक
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Tue, 18 Nov 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन
फोटो 17 एचएएमपी- 22 कानपुर सागर हाईवे पर बिना हेलमेट सवारी बैठाकर फर्राटा भरते बाइक सवार। संवाद
विज्ञापन
हमीरपुर। सड़क हादसों में अधिकांश मौतों का कारण बिना हेलमेट सफर करना पाया जा रहा है। इसके बाद भी बिना हेलमेट तीन सवारी के फर्राटा भर रहे हैं। यह हाल ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं बल्कि शहर के विभिन्न मार्गों का है। प्रत्येक मिनट तीन से चार बाइक चालक बिना हेलमेट तीन सवारी बैठाकर हाईवे पर फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा के नियमों की हकीकत का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
संवाद न्यूज टीम ने सोमवार को नेशनल हाईवे पर एक घंटे पड़ताल की तो लोगों की यातायात नियमों के प्रति लापरवाही साफ नजर आई। एक घंटे में बाइक पर तीन सवारी बैठाकर बिना हेलमेट 36 बाइक सवार हाईवे से गुजरे। वहीं, बिना हेलमेट 234 बाइकें गुजरीं और 78 कार ऐसी गुजरी जिनके चालक सीटबेल्ट ही नहीं लगाए थे। यह हाल तब है, जब यातायात माह चल रहा है। लोग हादसों से भी सीख नहीं ले रहे हैं। उन्हें अपनी जान की कोई परवाह ही नहीं है। वहीं दूसरी तरफ नियमों का पालन कराने वाले भी यातायात माह में अलर्ट नहीं है।
-- -- -- -- -- -- --
24 दिनों में छह ने गवाई जान
बीते 22 अक्तूबर की सुबह जनपद बांदा निवासी तीन लोग बाइक पर बैठकर जिला अस्पताल आ रहे थे। तभी चंदौखी मोड़ के पास कार की टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई और तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं, सात नवंबर को राठ क्षेत्र में बिना हेलमेट तीन सवारी बैठाकर जा रहे बाइक सवारों को डीसीएम ने टक्कर मार दी थी। हादसे में तीनों लोगों की जान चली गई थीं। आठ नवंबर को मुस्करा थानाक्षेत्र में कार व बाइक की आमने सामने टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई थी।
-- -- -- -- -- -- -
यातायात माह में हुई कार्रवाई
यातायात विभाग के अनुसार, एक नवंबर से 16 नवंबर तक जिले भर में बिना हेलमेट 2,595 बाइकों का चालान किया गया है। इसके अलावा तीन सवारी बैठाकर फर्राटा भर रहे 407 बाइकों का चालान किया गया। वहीं, बिना सीट बेल्ट के 103 वाहनों का व फाल्ट नंबर प्लेट के 67 वाहनों का चालान किया गया है। इनसे विभाग ने 38.22 लाख से अधिक का शमन शुल्क वसूला है।
-- -- -- -- -- -- -
मासूम हुआ अनाथ
राठ कोतवाली क्षेत्र के सदर गांव निवासी बृजभान (20), श्रीकिशन श्रीवास (22) व राकेश कुमार श्रीवास (20) सात नवंबर की दोपहर कस्बे से मजदूरी कर बाइक से गांव जा रहे थे। तभी पनवाड़ी मार्ग पर गलत साइड से आ रहे डीसीएम की टक्कर से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में मृतक बृजभान का पांच माह का बेटा आशीष अनाथ हो गया है। पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि पति मजदूरी करता था। भरण-पोषण का कोई सहारा नहीं बचा है।
-- -- -- -- -- -- -
बहनों के कैसे होंगे हाथ पीले
श्रीकिशन की दो बहनें अविवाहित हैं। बहन की शादी के लिए वह और उसके भाई मजदूरी कर पैसे इकट्ठे कर रहे थे। सड़क हादसे से सबकुछ खत्म कर दिया। इस घटना से सबसे अधिक दोनों बहने आहत हुई है।
-- -- -- -- -- -- -
परिवार का छिना सहारा
राकेश कुमार अपने घर के बड़े बेटे थे। दो छोटे भाई हैं, इनमें एक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए वही एकमात्र सहारा था। तीनों के परिजन सरकार से मदद की उम्मीद लगाए हैं।
यातायात माह पर लगातार लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही हैं। इसके बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। विशेष अभियान चलाकर इनपर अंकुश लगाया जाएगा। - राजेश कमल, सीओ सदर/यातायात।
Trending Videos
संवाद न्यूज टीम ने सोमवार को नेशनल हाईवे पर एक घंटे पड़ताल की तो लोगों की यातायात नियमों के प्रति लापरवाही साफ नजर आई। एक घंटे में बाइक पर तीन सवारी बैठाकर बिना हेलमेट 36 बाइक सवार हाईवे से गुजरे। वहीं, बिना हेलमेट 234 बाइकें गुजरीं और 78 कार ऐसी गुजरी जिनके चालक सीटबेल्ट ही नहीं लगाए थे। यह हाल तब है, जब यातायात माह चल रहा है। लोग हादसों से भी सीख नहीं ले रहे हैं। उन्हें अपनी जान की कोई परवाह ही नहीं है। वहीं दूसरी तरफ नियमों का पालन कराने वाले भी यातायात माह में अलर्ट नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
24 दिनों में छह ने गवाई जान
बीते 22 अक्तूबर की सुबह जनपद बांदा निवासी तीन लोग बाइक पर बैठकर जिला अस्पताल आ रहे थे। तभी चंदौखी मोड़ के पास कार की टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई और तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं, सात नवंबर को राठ क्षेत्र में बिना हेलमेट तीन सवारी बैठाकर जा रहे बाइक सवारों को डीसीएम ने टक्कर मार दी थी। हादसे में तीनों लोगों की जान चली गई थीं। आठ नवंबर को मुस्करा थानाक्षेत्र में कार व बाइक की आमने सामने टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई थी।
यातायात माह में हुई कार्रवाई
यातायात विभाग के अनुसार, एक नवंबर से 16 नवंबर तक जिले भर में बिना हेलमेट 2,595 बाइकों का चालान किया गया है। इसके अलावा तीन सवारी बैठाकर फर्राटा भर रहे 407 बाइकों का चालान किया गया। वहीं, बिना सीट बेल्ट के 103 वाहनों का व फाल्ट नंबर प्लेट के 67 वाहनों का चालान किया गया है। इनसे विभाग ने 38.22 लाख से अधिक का शमन शुल्क वसूला है।
मासूम हुआ अनाथ
राठ कोतवाली क्षेत्र के सदर गांव निवासी बृजभान (20), श्रीकिशन श्रीवास (22) व राकेश कुमार श्रीवास (20) सात नवंबर की दोपहर कस्बे से मजदूरी कर बाइक से गांव जा रहे थे। तभी पनवाड़ी मार्ग पर गलत साइड से आ रहे डीसीएम की टक्कर से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में मृतक बृजभान का पांच माह का बेटा आशीष अनाथ हो गया है। पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि पति मजदूरी करता था। भरण-पोषण का कोई सहारा नहीं बचा है।
बहनों के कैसे होंगे हाथ पीले
श्रीकिशन की दो बहनें अविवाहित हैं। बहन की शादी के लिए वह और उसके भाई मजदूरी कर पैसे इकट्ठे कर रहे थे। सड़क हादसे से सबकुछ खत्म कर दिया। इस घटना से सबसे अधिक दोनों बहने आहत हुई है।
परिवार का छिना सहारा
राकेश कुमार अपने घर के बड़े बेटे थे। दो छोटे भाई हैं, इनमें एक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए वही एकमात्र सहारा था। तीनों के परिजन सरकार से मदद की उम्मीद लगाए हैं।
यातायात माह पर लगातार लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही हैं। इसके बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। विशेष अभियान चलाकर इनपर अंकुश लगाया जाएगा। - राजेश कमल, सीओ सदर/यातायात।

फोटो 17 एचएएमपी- 22 कानपुर सागर हाईवे पर बिना हेलमेट सवारी बैठाकर फर्राटा भरते बाइक सवार। संवाद