{"_id":"691b74bdef4329060e0001a8","slug":"two-bike-riders-died-after-being-hit-by-a-speeding-pickup-and-falling-10-feet-away-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-132640-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवक 10 फीट दूर गिरे, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवक 10 फीट दूर गिरे, मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Tue, 18 Nov 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन
फोटो 17 एचएएमपी- 26 मृतक अंकित की फाइल फोटो। स्रोत-परिजन।
- फोटो : सिरसागंज पुलिस हिरासत में विद्युत विभाग में गबन का आरोपी अनुराग गुप्ता। स्रोतः पुलिस
विज्ञापन
मुस्करा (हमीरपुर)। राठ-हमीरपुर मार्ग पर रविवार की रात रफ्तार पिकअप ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों युवक उछलकर 10 फीट दूर गिरे। हेलमेट न लगाए होनेे से सिर पर आई गंभीर चोटों से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक पिकअप समेत मौके से भाग निकला।
मुस्करा थानाक्षेत्र में एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप के पास रविवार की रात 10 बजे हुई घटना में जनपद महोबा के चरखारी थानाक्षेत्र के रिवई गांव निवासी अंकित (26) व जयहिंद (27) की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार 10 फीट दूर गिरे और वाहन बाइक को 100 मीटर दूर तक घसीटते ले गया और भाग निकला। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को अंकित की जेब से एक डांस पार्टी की बुकिंग रसीद मिली। इससे परिजनों को सूचना दी।
थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही हैं। जल्द ही पिकअप चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। परिजनों की तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
-- -- -- -- -- -- -
घर का इकलौता चिराग था अंकित
रिवई गांव निवासी दिनेश विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी तीन बेटी और एक बेटा अंकित (26) था। बेटा अपने मित्र जयहिंद (27) के साथ रविवार शाम घर से बिना बताए कहीं निकला था। वहीं, गांव निवासी राजाभैया ने बताया कि जयहिंद दो वर्ष पूर्व पिता की मौत के बाद उनकी जगह नौकरी पाया था, जो स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत था। दोनों दोस्त अविवाहित थे। वह तीन भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। वहीं, अंकित उर्फ भोले पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत था।अंकित ने 16 नवंबर को बसेला जाकर डांस पार्टी बुक की थी। इसी के आधार पर पुलिस ने दोनों की शिनाख्त की और उन्हें सूचना दी है। दोनों बीती रात नौ बजे मुस्करा से गांव रिवई आ रहे थे। देर शाम दोनों को एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Trending Videos
मुस्करा थानाक्षेत्र में एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप के पास रविवार की रात 10 बजे हुई घटना में जनपद महोबा के चरखारी थानाक्षेत्र के रिवई गांव निवासी अंकित (26) व जयहिंद (27) की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार 10 फीट दूर गिरे और वाहन बाइक को 100 मीटर दूर तक घसीटते ले गया और भाग निकला। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को अंकित की जेब से एक डांस पार्टी की बुकिंग रसीद मिली। इससे परिजनों को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही हैं। जल्द ही पिकअप चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। परिजनों की तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
घर का इकलौता चिराग था अंकित
रिवई गांव निवासी दिनेश विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी तीन बेटी और एक बेटा अंकित (26) था। बेटा अपने मित्र जयहिंद (27) के साथ रविवार शाम घर से बिना बताए कहीं निकला था। वहीं, गांव निवासी राजाभैया ने बताया कि जयहिंद दो वर्ष पूर्व पिता की मौत के बाद उनकी जगह नौकरी पाया था, जो स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत था। दोनों दोस्त अविवाहित थे। वह तीन भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। वहीं, अंकित उर्फ भोले पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत था।अंकित ने 16 नवंबर को बसेला जाकर डांस पार्टी बुक की थी। इसी के आधार पर पुलिस ने दोनों की शिनाख्त की और उन्हें सूचना दी है। दोनों बीती रात नौ बजे मुस्करा से गांव रिवई आ रहे थे। देर शाम दोनों को एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

फोटो 17 एचएएमपी- 26 मृतक अंकित की फाइल फोटो। स्रोत-परिजन।- फोटो : सिरसागंज पुलिस हिरासत में विद्युत विभाग में गबन का आरोपी अनुराग गुप्ता। स्रोतः पुलिस