{"_id":"6967e43c554e5124a80eb8d4","slug":"a-sheet-was-placed-on-the-shrine-and-prayers-were-sought-for-peace-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-134825-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: मजार पर चादर चढ़ा, मांगी अमन चैन की दुआ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: मजार पर चादर चढ़ा, मांगी अमन चैन की दुआ
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Thu, 15 Jan 2026 12:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे में हजरत कमरूद्दीन बाबा का वार्षिक उर्स अकीदत के साथ मनाया गया। इस मौके पर कस्बे में परंपरागत रूप से कव्वालियों के साथ चादरों का जुलूस निकाला गया, जो विभिन्न मार्गों से होता हुआ बाबा की मजार पर पहुंचा। जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने मजार पर चादर चढ़ाकर अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी।
उर्स के दौरान मजार परिसर में विशेष फातिहा और दुआ का आयोजन किया गया, इसमें दूर-दराज से आए जायरीनों ने शिरकत की। कार्यक्रम के चलते पूरे इलाके में धार्मिक और सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहा। बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की मौजूदगी से मजार परिसर गुलजार रहा। उर्स के अवसर पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। आयोजकों की ओर से जायरीनों के लिए पानी और लंगर की व्यवस्था की गई। अकीदतमंदों ने बाबा की दरगाह पर हाजिरी लगाकर मन्नतें मांगीं और समाज में भाईचारे का संदेश दिया।
Trending Videos
उर्स के दौरान मजार परिसर में विशेष फातिहा और दुआ का आयोजन किया गया, इसमें दूर-दराज से आए जायरीनों ने शिरकत की। कार्यक्रम के चलते पूरे इलाके में धार्मिक और सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहा। बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की मौजूदगी से मजार परिसर गुलजार रहा। उर्स के अवसर पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। आयोजकों की ओर से जायरीनों के लिए पानी और लंगर की व्यवस्था की गई। अकीदतमंदों ने बाबा की दरगाह पर हाजिरी लगाकर मन्नतें मांगीं और समाज में भाईचारे का संदेश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
