{"_id":"6967e2d6adcb8ccae302ac2f","slug":"in-a-thrilling-match-anzhi-defeated-baswari-by-one-run-hamirpur-news-c-223-1-ham1013-134834-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: रोमांचक मुकाबले में ऐंझी ने बसवारी को एक रन से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: रोमांचक मुकाबले में ऐंझी ने बसवारी को एक रन से हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
गहरौली (हमीरपुर)। ग्राम बिहूनी स्थित रामचरित मानस क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को क्रिकेट का बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जीत के लिए आखिरी गेंद तक खिलाड़ी जूझते रहे।आखिर में ऐंझी की टीम ने बसवारी को मात्र एक रन से शिकस्त देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। दर्शकों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों का सम्मान किया।
कमेटी सदस्य अनिल खटीक ने बताया कि ऐंझी टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की शुरुआत धीमी और सधी हुई रही। सलामी बल्लेबाज उपेन्द्र (16 रन) व कृष्ण (11 रन) बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद संदीप ने 15 गेंदों में 23 रनों की उपयोगी पारी खेली। बसवारी की ओर से लखन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि कैलाश ने एक विकेट हासिल किया। ऐंझी की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 106 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जीत के लिए मिले 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बसवारी टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर बल्लेबाज दीपक बगैर खाता खोले आउट हो गए। पहले झटके से मोहन ने उबारने का प्रयास किया। उन्होंने 36 रनों की पारी खेली। धीरू ने 28 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। ऐंझी की ओर से उपेन्द्र ने तीन ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि अभिषेक ने तीन ओवर में 19 रन देकर दो अहम विकेट चटकाए। ऐंझी के गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के चलते बसवारी की टीम 12 ओवर में आठ विकेट खोकर 105 रन ही बना सकी। यह मुकाबला ऐंझी ने एक रन से जीत लिया।
मैच के दौरान मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ रही। अंपायर की भूमिका सत्येन्द्र वर्मा और संदीप राजपूत ने निभाई। कमेंट्री के जरिए कमल वर्मा ने दर्शकों मैच का हाल सुनाया। जबकि स्कोरर के रूप में भरत राजपूत ने योगदान दिया।
Trending Videos
कमेटी सदस्य अनिल खटीक ने बताया कि ऐंझी टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की शुरुआत धीमी और सधी हुई रही। सलामी बल्लेबाज उपेन्द्र (16 रन) व कृष्ण (11 रन) बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद संदीप ने 15 गेंदों में 23 रनों की उपयोगी पारी खेली। बसवारी की ओर से लखन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि कैलाश ने एक विकेट हासिल किया। ऐंझी की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 106 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जीत के लिए मिले 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बसवारी टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर बल्लेबाज दीपक बगैर खाता खोले आउट हो गए। पहले झटके से मोहन ने उबारने का प्रयास किया। उन्होंने 36 रनों की पारी खेली। धीरू ने 28 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। ऐंझी की ओर से उपेन्द्र ने तीन ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि अभिषेक ने तीन ओवर में 19 रन देकर दो अहम विकेट चटकाए। ऐंझी के गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के चलते बसवारी की टीम 12 ओवर में आठ विकेट खोकर 105 रन ही बना सकी। यह मुकाबला ऐंझी ने एक रन से जीत लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैच के दौरान मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ रही। अंपायर की भूमिका सत्येन्द्र वर्मा और संदीप राजपूत ने निभाई। कमेंट्री के जरिए कमल वर्मा ने दर्शकों मैच का हाल सुनाया। जबकि स्कोरर के रूप में भरत राजपूत ने योगदान दिया।
