{"_id":"686c0d8b003f6c58b1066dfc","slug":"central-government-has-given-approval-for-green-field-highway-which-will-pass-through-19-villages-of-the-district-hamirpur-news-c-223-1-ham1002-127088-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: जनपद के 19 गांवों से गुजरेगा ग्रीन फील्ड हाईवे केंद्र सरकार ने दी मंजूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: जनपद के 19 गांवों से गुजरेगा ग्रीन फील्ड हाईवे केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:40 PM IST
विज्ञापन

हमीरपुर/भरुआ सुमेरपुर। कानपुर से कबरई के मध्य बनने वाले ग्रीन फील्ड हाईवे को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है। 3700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस ग्रीन फील्ड हाईवे के लिए जमीन का अधिग्रहण दो माह में शुरू हो जाएगा। इसके लिए जमीन का चिह्नीकरण कर लिया गया है। यह ग्रीन फील्ड हाईवे हमीरपुर-महोबा कानपुर नगर के 78 गांवों से गुजरेगा और इसको रमईपुर कानपुर के मगरासा के समीप से जोड़कर महोबा की सीमा पर छतरपुर इकोनामिक कॉरिडोर से जोड़कर बनाया जाएगा। इसकी लंबाई 112 किलोमीटर होगी।
एचएचआई के परियोजना निदेशक पंकज यादव ने बताया कि तीन माह पूर्व कानपुर कबरई ग्रीन फील्ड हाईवे का एलाइनमेंट तैयार करके स्वीकृत के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजा गया था। स्वीकृत देने से पूर्व एनपीजी (नेशनल प्लानिंग ग्रुप) से अनापत्ति प्रस्ताव भेजा गया था। तभी से एनएचआई के अधिकारी स्वीकृति का इंतजार कर रहे थे। अब इसकी स्वीकृति मिली है। उन्होंने बताया कि दो माह में जमीन के अधिग्रहण की शुरुआत कर दी जाएगी।
बता दें कि अभी कानपुर से कबरई टू-लेन सड़क है। वाहनों का अधिक भार होने के कारण इसपर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोग इसको खूनी हाईवे भी कहते हैं। ग्रीन फील्ड हाईवे बनने से इस हाइवे पर वाहनों का लोड कम होगा और हादसों में लगाम लगेगी।
यह ग्रीन फील्ड हाईवे जनपद के 19 गावों से गुजरेगा। इसी तरह महोबा में यह 10 गांवों से गुजर रहा है। कानपुर नगर के 49 गांवों से इसको निकाला जा रहा है। यह शहर कस्बों के बजाय गांवों से होकर गुजरेगा। गांवों से गुजरने के कारण इन गांवों के विकास की उम्मीद बढ़ी है। इसके बनने से लखनऊ से लेकर भोपाल तथा मुंबई का सफर बेहद आसान हो जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
एचएचआई के परियोजना निदेशक पंकज यादव ने बताया कि तीन माह पूर्व कानपुर कबरई ग्रीन फील्ड हाईवे का एलाइनमेंट तैयार करके स्वीकृत के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजा गया था। स्वीकृत देने से पूर्व एनपीजी (नेशनल प्लानिंग ग्रुप) से अनापत्ति प्रस्ताव भेजा गया था। तभी से एनएचआई के अधिकारी स्वीकृति का इंतजार कर रहे थे। अब इसकी स्वीकृति मिली है। उन्होंने बताया कि दो माह में जमीन के अधिग्रहण की शुरुआत कर दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि अभी कानपुर से कबरई टू-लेन सड़क है। वाहनों का अधिक भार होने के कारण इसपर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोग इसको खूनी हाईवे भी कहते हैं। ग्रीन फील्ड हाईवे बनने से इस हाइवे पर वाहनों का लोड कम होगा और हादसों में लगाम लगेगी।
यह ग्रीन फील्ड हाईवे जनपद के 19 गावों से गुजरेगा। इसी तरह महोबा में यह 10 गांवों से गुजर रहा है। कानपुर नगर के 49 गांवों से इसको निकाला जा रहा है। यह शहर कस्बों के बजाय गांवों से होकर गुजरेगा। गांवों से गुजरने के कारण इन गांवों के विकास की उम्मीद बढ़ी है। इसके बनने से लखनऊ से लेकर भोपाल तथा मुंबई का सफर बेहद आसान हो जाएगा।