{"_id":"686c0cf1e037833aa201735b","slug":"passengers-paid-more-than-37-lakh-extra-fare-in-two-days-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-127094-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: दो दिन में यात्रियों ने चुकाया 37 लाख से अधिक अतिरिक्त किराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: दो दिन में यात्रियों ने चुकाया 37 लाख से अधिक अतिरिक्त किराया
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन

कानपुर सागर हाईवे स्थित यमुना पुल गुजरते वाहन। संवाद
- फोटो : कानपुर सागर हाईवे स्थित यमुना पुल गुजरते वाहन। संवाद
हमीरपुर। दो दिन में यमुना पुल से वाहनों का आवागमन बंद होने के दौरान कानपुर के लिए जाने वाले कुल 30,933 यात्रियों ने 37 लाख से अधिक अतिरिक्त किराया भरा है। प्रत्येक यात्री को 79 किलोमीटर के अतिरिक्त चक्कर का 120 रुपये अधिक किराया चुकाना पड़ा। वहीं, यात्रियों की संख्या कम होने से रोडवेज डिपो को भी करीब 10 लाख का नुकसान होने का अनुमान है। सोमवार सुबह छह बजे यमुना पुल आवागमन के लिए खोल दिया गया। इससे यात्रियों को राहत मिली है।
कानपुर सागर हाईवे (एनएच-34) पर स्थित यमुना पुल पर कार्यदायी संस्था पीएनसी मरम्मत कार्य कर रही है। यह कार्य प्रत्येक सप्ताह के शनिवार व रविवार को किया जाता है। इसके चलते पुल से सभी वाहनों का आवागमन 48 घंटे के लिए बंद कर दिया जाता है। जिसके चलते दो दिन यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पुल बंद होने के चलते बसों को शनिवार से जोल्हूपुर वाया पुखरायां होते हुए कानपुर को भेजा जा रहा है। इससे बसों को 79 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर काटकर जाना पड़ रहा है। इससे यात्री किराया में भी वृद्धि हुई है। कानपुर जाने के लिए प्रति यात्री 120 रुपये अतिरिक्त किराया चुकता करना पड़ रहा है।
शनिवार व रविवार को हमीरपुर डिपो की 40 बसों से कुल 12,421 यात्रियाें ने कानपुर का सफर किया। इन्हें 14 लाख 90 हजार 520 रुपये अधिक चुकाने पड़े। वहीं, राठ डिपो की 30 बसों से दो दिनों में कुल 18,512 यात्री कानपुर से आए और गए। इन्हें 22 लाख, 21 हजार 440 रुपये अतिरिक्त किराया चुकता करना पड़ा। दो दिनों में कुल 30,933 यात्रियों ने 37 लाख 11 हजार 960 रुपये अधिक किराया चुकाया है।
एक नजर में
मार्ग - किलोमीटर - किराया (रुपयों में)
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
हमीरपुर से कानपुर - 64 - 93
हमीरपुर वाया मनकी - 106 - 149
हमीरपुर वाया पुखरायां - 143 - 213
-- -- -- -- -- -- -- -
डिपो का दो दिनों में करीब पांच लाख का नुकसान
- बीते शुक्रवार को 8686 यात्रियों ने कानपुर की यात्रा की थी। डिपो को 8,26,624 रुपये की इनकम हुई थी। शनिवार को 7235 यात्रियों से 6,91,497 रुपये की इनकम हुई, जबकि रविवार को मोहर्रम के चलते और भी यात्रियों की संख्या कम होकर कुल 5186 रह गई। इनसे 6,00,242 रुपये की इनकम हो सकी है। दो दिनों में करीब पांच लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। मनकी मार्ग में जाम की समस्या के चलते अब बसों को दो दिन जोल्हूपुर, पुखरायां होते हुए कानपुर जाना पड़ रहा है। ऐसे में करीब 79 किलाेमीटर का अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ता है। इससे यात्रियों के किराया में 120 रुपये की वृद्धि हुई है। - आरपी साहू, एआरएम हमीरपुर।
-- -- -- -- -- -- -- --
सामान्य दिनों में रोजाना होती 11 लाख आमदनी
- बीते शनिवार को 9,574 यात्री कानपुर आए गए, इनसे डिपो को 9,63,291 रुपये की इनकम प्राप्त हुई और रविवार को 8938 यात्रियों से 8,74,113 रुपये की इनकम मिली है। सामान्य दिनों में रोजाना करीब 11 लाख की इनकम होती है। पुल बंदी के चलते इन दो दिनों में करीब पांच लाख के नुकसान का अनुमान है। - संतोष कुमार, एआरएम राठ।
विज्ञापन

Trending Videos
कानपुर सागर हाईवे (एनएच-34) पर स्थित यमुना पुल पर कार्यदायी संस्था पीएनसी मरम्मत कार्य कर रही है। यह कार्य प्रत्येक सप्ताह के शनिवार व रविवार को किया जाता है। इसके चलते पुल से सभी वाहनों का आवागमन 48 घंटे के लिए बंद कर दिया जाता है। जिसके चलते दो दिन यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पुल बंद होने के चलते बसों को शनिवार से जोल्हूपुर वाया पुखरायां होते हुए कानपुर को भेजा जा रहा है। इससे बसों को 79 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर काटकर जाना पड़ रहा है। इससे यात्री किराया में भी वृद्धि हुई है। कानपुर जाने के लिए प्रति यात्री 120 रुपये अतिरिक्त किराया चुकता करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार व रविवार को हमीरपुर डिपो की 40 बसों से कुल 12,421 यात्रियाें ने कानपुर का सफर किया। इन्हें 14 लाख 90 हजार 520 रुपये अधिक चुकाने पड़े। वहीं, राठ डिपो की 30 बसों से दो दिनों में कुल 18,512 यात्री कानपुर से आए और गए। इन्हें 22 लाख, 21 हजार 440 रुपये अतिरिक्त किराया चुकता करना पड़ा। दो दिनों में कुल 30,933 यात्रियों ने 37 लाख 11 हजार 960 रुपये अधिक किराया चुकाया है।
एक नजर में
मार्ग - किलोमीटर - किराया (रुपयों में)
हमीरपुर से कानपुर - 64 - 93
हमीरपुर वाया मनकी - 106 - 149
हमीरपुर वाया पुखरायां - 143 - 213
डिपो का दो दिनों में करीब पांच लाख का नुकसान
- बीते शुक्रवार को 8686 यात्रियों ने कानपुर की यात्रा की थी। डिपो को 8,26,624 रुपये की इनकम हुई थी। शनिवार को 7235 यात्रियों से 6,91,497 रुपये की इनकम हुई, जबकि रविवार को मोहर्रम के चलते और भी यात्रियों की संख्या कम होकर कुल 5186 रह गई। इनसे 6,00,242 रुपये की इनकम हो सकी है। दो दिनों में करीब पांच लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। मनकी मार्ग में जाम की समस्या के चलते अब बसों को दो दिन जोल्हूपुर, पुखरायां होते हुए कानपुर जाना पड़ रहा है। ऐसे में करीब 79 किलाेमीटर का अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ता है। इससे यात्रियों के किराया में 120 रुपये की वृद्धि हुई है। - आरपी साहू, एआरएम हमीरपुर।
सामान्य दिनों में रोजाना होती 11 लाख आमदनी
- बीते शनिवार को 9,574 यात्री कानपुर आए गए, इनसे डिपो को 9,63,291 रुपये की इनकम प्राप्त हुई और रविवार को 8938 यात्रियों से 8,74,113 रुपये की इनकम मिली है। सामान्य दिनों में रोजाना करीब 11 लाख की इनकम होती है। पुल बंदी के चलते इन दो दिनों में करीब पांच लाख के नुकसान का अनुमान है। - संतोष कुमार, एआरएम राठ।