{"_id":"686c0cb215061eecb40eb557","slug":"siho-nala-is-in-spate-four-villages-are-cut-off-from-communication-hamirpur-news-c-225-1-mah1001-115934-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: सीहो नाला उफान पर, चार गांवों का संपर्क टूटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: सीहो नाला उफान पर, चार गांवों का संपर्क टूटा
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:36 PM IST
विज्ञापन

खरेला (महोबा)। तहसील चरखारी क्षेत्र में बारी गांव के पास चंद्रावल नदी का सीहो नाला बारिश के चलते उफान पर आ गया। पानी का बहाव अधिक होने से चार गांवों का खरेला से संपर्क टूट गया। पानी के उफान में 25 मवेशी भी बह गए। ग्रामीणों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मवेशियों को पानी से बाहर निकाला।
रविवार को दिन और रात में झमाझम बारिश से नाला के उफान पर आने से बारी गांव के पास बने रपटा से पानी ऊपर सड़क पर आ गया। इससे बारी, पड़ोरा आदि गांवों का खरेला से संपर्क टूट गया। पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह ने बताया कि कई बार लिखित मांग पत्र व ज्ञापन शासन को भेज चुके है लेकिन समस्या बरकरार है। सत्यम तिवारी, तेजप्रताप सिंह आदि ने पुल बनवाकर स्थाई समाधान की मांग उठाई है। उनका कहना है कि नाला का पानी उफान पर आने से कुआं खोड़ा, कुआं, बराय, कौहारी और ऐचाना के लोग परेशान हैं। तीन दिन से रास्ता बंद होने से छात्र स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
रविवार को दिन और रात में झमाझम बारिश से नाला के उफान पर आने से बारी गांव के पास बने रपटा से पानी ऊपर सड़क पर आ गया। इससे बारी, पड़ोरा आदि गांवों का खरेला से संपर्क टूट गया। पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह ने बताया कि कई बार लिखित मांग पत्र व ज्ञापन शासन को भेज चुके है लेकिन समस्या बरकरार है। सत्यम तिवारी, तेजप्रताप सिंह आदि ने पुल बनवाकर स्थाई समाधान की मांग उठाई है। उनका कहना है कि नाला का पानी उफान पर आने से कुआं खोड़ा, कुआं, बराय, कौहारी और ऐचाना के लोग परेशान हैं। तीन दिन से रास्ता बंद होने से छात्र स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन