{"_id":"686c0db842d0063bb50d239e","slug":"the-old-man-was-killed-by-crushing-his-face-with-a-heavy-object-hamirpur-news-c-223-1-ham1002-127087-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: भारी वस्तु से चेहरा कुचलकर की थी वृद्ध की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: भारी वस्तु से चेहरा कुचलकर की थी वृद्ध की हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन

राठ। चिल्ली गांव में शनिवार को हुई वृद्ध किसान की हत्या मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भारी वस्तु से चेहरा कुचलने की बात सामने आई है। घटना स्थल से पुलिस को खून से सना फावड़ा बरामद हुआ था। क्षेत्राधिकारी ने घटना खुलासे के लिए टीमें गठित की हैं।
कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव निवासी विजय बहादुर (65) का शव शनिवार दोपहर उनके नलकूप कोठी पर खून से लथपथ मिला था। शव के पास ही खून से सना फावड़ा पड़ा था। दो डॉक्टरों के पैनल से कराए गए पोस्टमार्टम में भारी वस्तु से मुंह कुचलकर हत्या करने की बात सामने आई है। आशंका जताई जा रही है कि फावड़े की बट से वृद्ध का चेहरा कुचला गया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। विजय बहादुर के छोटे भाई राजेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिन से गांव में दो नकाबपोश संदिग्ध व्यक्ति घूमते देखे गए। उनके घर में भी घुसने का प्रयास किया था। बताया कि मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। वहीं कोतवाल रामआसरे सरोज ने कहा कि उन्हें किसी ने संदिग्धों की सूचना नहीं दी थी।
दहशत में अनिल ने छोड़ा अपना गांव
- मृतक के पारिवारिक भतीजे अनिल व उसकी पत्नी गीता पर 22 मई की रात हमला हुआ था। गीता की मौके पर मौत हो गई थी। अनिल का एक माह कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में इलाज चला। इलाज के बाद 15 दिन पहले ही गांव लौटा। घटना का चश्मदीद गवाह होने के बावजूद दहशत की वजह से कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। सिर्फ इतना बता रहा है कि पत्नी की हत्या व उस पर हमला करने वाले चार आरोपी थे। दहशत की वजह से अपना गांव घर छोड़कर मामा के यहां नौरंगा गांव में रहने लगा। उसका कहना है कि अब वह कभी गांव में नहीं रहेगा।
विज्ञापन

Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव निवासी विजय बहादुर (65) का शव शनिवार दोपहर उनके नलकूप कोठी पर खून से लथपथ मिला था। शव के पास ही खून से सना फावड़ा पड़ा था। दो डॉक्टरों के पैनल से कराए गए पोस्टमार्टम में भारी वस्तु से मुंह कुचलकर हत्या करने की बात सामने आई है। आशंका जताई जा रही है कि फावड़े की बट से वृद्ध का चेहरा कुचला गया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। विजय बहादुर के छोटे भाई राजेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिन से गांव में दो नकाबपोश संदिग्ध व्यक्ति घूमते देखे गए। उनके घर में भी घुसने का प्रयास किया था। बताया कि मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। वहीं कोतवाल रामआसरे सरोज ने कहा कि उन्हें किसी ने संदिग्धों की सूचना नहीं दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दहशत में अनिल ने छोड़ा अपना गांव
- मृतक के पारिवारिक भतीजे अनिल व उसकी पत्नी गीता पर 22 मई की रात हमला हुआ था। गीता की मौके पर मौत हो गई थी। अनिल का एक माह कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में इलाज चला। इलाज के बाद 15 दिन पहले ही गांव लौटा। घटना का चश्मदीद गवाह होने के बावजूद दहशत की वजह से कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। सिर्फ इतना बता रहा है कि पत्नी की हत्या व उस पर हमला करने वाले चार आरोपी थे। दहशत की वजह से अपना गांव घर छोड़कर मामा के यहां नौरंगा गांव में रहने लगा। उसका कहना है कि अब वह कभी गांव में नहीं रहेगा।