मौदहा (हमीरपुर)। पुलिस को चकमा देकर फरार हुए शांति भंग के आरोपी को फिर गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक मोहल्ला निवासी एक किशोरी 10 दिन पहले लापता हो गई थी। इसके फरार होने में पुलिस ने कस्बे के उपरौस निवासी चालक इस्लाम को संदेह में गिरफ्तार किया था। तीन दिन तक उससे कोतवाली में पूछताछ करने के बाद पुलिस को भरोसा हो गया था कि किशोरी के गायब होने में उसका कोई हाथ नहीं है तो कोतवाली पुलिस ने इस्लाम पर शांतिभंग में रविवार को चालान कर दिया। चालान के बाद होमगार्ड इस्लाम को मेडिकल परीक्षण कराने के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल ले गए।
उसी समय इस्लाम होमगार्ड को धक्का देकर सरकारी अस्पताल की बाउंड्री फांदकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। पुलिस ने आरोपी के परिजनों से पूछताछ शुरू की। इसके बाद रागौल से इस्लाम को दुबारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध पुलिस अभिरक्षा से भागने को लेकर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है।